28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर गर्भगृह का एसी खराब

बासुकिनाथ : मंदिर गर्भगृह का एसी खराब हो गया है. अढ़ैया मेले में पहुंचे हजारों शिवभक्तों को भगवान शिव एवं माता पार्वती के गर्भगृह भीड़ में घुटन सी महसुस होती है. मंदिर पंडों ने न्यास समिति से अविलंब खराब एसी की मरम्मति कर ठीक कराने की मांग की है. उतरप्रदेश लखनउ के शिवभक्त कांवरिया अजय […]

बासुकिनाथ : मंदिर गर्भगृह का एसी खराब हो गया है. अढ़ैया मेले में पहुंचे हजारों शिवभक्तों को भगवान शिव एवं माता पार्वती के गर्भगृह भीड़ में घुटन सी महसुस होती है. मंदिर पंडों ने न्यास समिति से अविलंब खराब एसी की मरम्मति कर ठीक कराने की मांग की है. उतरप्रदेश लखनउ के शिवभक्त कांवरिया अजय कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह, मंजु देवी आदि ने बताया कि गर्भगृह में लगे एएसी के खराब रहने से श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है. उसने बताया कि पिछले वर्ष भी मंदिर पूजा करने आया था

उस समय भी गर्भगृह का एएसी खराब थी. देश के विभिन्न प्रदेशों से सालों पर श्रद्धालु यहां आते जाते रहते हैं. मंदिर में श्रद्धालुओं के सुविधार्थ व्यवस्था सुदृढ़ हो जिससे मंदिर का बेहतर संदेश बाहर जाये. इसके लिए संबंधित पदाधिकारी को ध्यान देने की जरूरत है. मंदिर सहायक प्रबंधक सुभाष राव ने बताया कि तकनीसियन के नहीं रहने से एसी की मरम्मति में देरी होती है. तकनीसियन के आने पर एएसी ठीक हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें