महगामा : महगामा थाना क्षेत्र के जुलगोड़ा नदी में नाबालिग लड़की की हत्या कर शव को गाड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जाता है कि भैंसावरण गांव की सबीता कुमारी की शादी गांव के ही पंकज ठाकुर व रामजी ठाकुर यूपी में कराना चाहता था. […]
महगामा : महगामा थाना क्षेत्र के जुलगोड़ा नदी में नाबालिग लड़की की हत्या कर शव को गाड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जाता है कि भैंसावरण गांव की सबीता कुमारी की शादी गांव के ही पंकज ठाकुर व रामजी ठाकुर यूपी में कराना चाहता था. परिजनों ने
इनकार कर दिया तो दोनों ने मिलकर सबिता को ही मार डाला.
महगामा में नाबालिग की…
वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना महगामा थाना को दी. इसी दौरान ग्रामीणों ने शव की पहचान थाना क्षेत्र के भैंसावरण गांव की सबीता कुमारी के रूप में की. सूचना पर मृतका के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे.वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पिता ने कहा : गांव के दो युवक ने की हत्या
सबीता के पिता गणेश ठाकुर ने बताया कि वह रविवार शाम को नहाने निकली थी. इसी दौरान गांव के पंकज ठाकुर व रामजी ठाकुर ने उसके साथ मारपीट की. यह घटना क्रम उसके पुत्र राजेश ठाकुर ने देखी. उसने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. इसके बाद सबीता की काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिली. इस पर महगामा थाना को रात में सूचना दी. परिजनों की निशानदेही पर पुलिस ने दोनों आरोपित को रात में ही हिरासत में लिया था. दूसरे दिन ही अहले सुबह नदी में शव को तैरते ग्रामीणों ने देखा. शव अर्द्धनग्न अवस्था में था. आरोपितों ने हत्या कर शव को भारी सामान से बांध कर नदी में गाड़ दिया था.
पुलिस के समक्ष आरोपितों ने कबुला अपराध
पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद आरोपित पंकज व रामजी से कड़ाई से पूछताछ की. इनदोनों ने सबीता की हत्या करने की बात कबुल की है. कहा कि नदी में उसके साथ मारपीट की. इससे उसकी मौत हो गयी. डर कर दोनों ने शव को नदी में गाड़ दिया.
यूपी में शादी करने के लिये आरोपित बना रहे थे दबाव
सबीता के पिता गणेश ठाकुर ने पुलिस को बताया कि ने दोनों आरोपित दो दिनों से सबीता की शादी में यूपी में करने के लिए दबाव बना रहे थे. इनलोगों का कहना था कि सबीता के लिए एक अच्छा लड़का यूपी में देखा है. उसकी शादी करा दी. इस ऑफर को गणेश ने ठुकरा दिया. इसके बाद आरोपितों ने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. और रविवार का सबीता की हत्या कर दी.
अर्द्धनग्न अवस्था में नदी में मिला शव
आरोपित यूपी में शादी करने का बना रहे थे दबाव
अर्द्धनग्न अवस्था में नदी में मिला शव
आरोपित यूपी में शादी करने का बना रहे थे दबाव
परिजनों ने रविवार रात को ही सबीता के गायब होने के सूचना दी थी. दोनों आरोपितों को रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया है. अपराध कबुल लिया है.