12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले माह चालू होगा पार्क

गुड न्यूज. आठ साल से सिदो कान्हू पार्क अधूरा, सीएम के निर्देश पर डीसी की पहल दुमका :उपराजधानीवासियों के लिए खुशखबरी है. शहर के लोगों को अगले महीने सिदो कान्हू पार्क मिल जायेगा, जहां वे सुबह-सुबह न सिर्फ जाॅगिंग कर पायेंगे, बल्कि शाम के वक्त सैर-सपाटा व मनोरंजन भी कर पायेंगे. बच्चे बोटिंग का आनंद […]

गुड न्यूज. आठ साल से सिदो कान्हू पार्क अधूरा, सीएम के निर्देश पर डीसी की पहल

दुमका :उपराजधानीवासियों के लिए खुशखबरी है. शहर के लोगों को अगले महीने सिदो कान्हू पार्क मिल जायेगा, जहां वे सुबह-सुबह न सिर्फ जाॅगिंग कर पायेंगे, बल्कि शाम के वक्त सैर-सपाटा व मनोरंजन भी कर पायेंगे. बच्चे बोटिंग का आनंद ले सकेंगे. आठ साल के बाद लखीकुंडी में सिदो कान्हू पार्क का काम अगले महीने पूरी हो जाने की संभावना है. रंगीन व आकर्षक रोशनी की व्यवस्था कर दी गयी है. पार्क में फूल-पौधे लगाये जा रहे हैं. मखमली घास बिछाने की तैयारी की जा रही है. जॉगर्स ट्रैक बनाने के लिए पैवर ब्लॉक बिछाने का काम एक दो दिन में शुरू हो जायेगा, जबकि बने छह कियोस्क चलाने के लिए व पार्क को संचालित करने के लिए निविदा प्रक्रिया को चंद दिनों में अंतिम रूप दे दिया जायेगा.
हरे मखमली घास और पेड़-पौधे बढ़ायेंगे पार्क की खूबसूरती
रंगीन रोशनी से शाम के वक्त सराबोर होगा यह खूबसूरत पार्क
सुबह-सुबह जॉगिंग के लिए बनवाये जा रहे पैवर ब्लॉक, लगे जॉगर्स ट्रैक
बॉटिंग की भी होगी व्यवस्था, 10 फीट गहरा तालाब खुदवाया गया
खाने पीने के सामान की उपलब्धता के लिए बनवाये गये 6 कियोस्क
आने-जाने के लिए सड़क भी बन रही और पार्किंग की भी हो रही व्यवस्था
फैक्ट फाइल
2006-07 की थी योजना, तीन चरणों में उपलब्ध कराये गये थे 3.98 करोड़
पहले चरण में 2008 में 2.50 करोड़ से चहारदीवारी व मिट‍्टी भराई का ही हुआ था काम
बेहद चुनौतिपूर्ण था कार्य
डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि यह कार्य बेहद और चुनौतिपूर्ण था. श्री सिन्हा ने बताया कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उन्हें ऐसा कार्य करने के लिए प्रेरित किया, जो यादगार बने. ऐसे में आठ साल से अधर में पड़े इस पार्क को पूरा कराने की ठानी. उन्होंने बताया कि इस स्थल पर आठ साल में किसी भी स्तर से उचित ध्यान नहीं दिया गया था, जिससे जमीन असमतल हो गयी थी तथा यह जगह खुले में शौच करने का व अवांछित गतिविधियों का अड‍्डा बन गया था. जिससे इस पार्क को भी मुक्त कराना है.
56 लाख में हो रहा पार्क का काम
डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि पार्क के अंदर पार्क के विकास व सौंदर्यीकरण, तालाब निर्माण, समतलीकरण, ट‍्वायलेट व कियोस्क निर्माण लगभग 40.47 लाख रुपये से तथा पार्क में लाइटिंग सिस्टम का काम 16.42 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है. वहीं बाहर में ग्रामीण कार्य प्रमंडल द्वारा 86 लाख रुपये की लागत से सड़क व पार्किंग बन रही है.
प्री फैब्रिकेटेड हॉल, बैंच व फव्वारे भी लगेंगे…
डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि अभी तक जो कार्य शुरू कराये गये हैं, वे राशि की उपलब्धता के अनुरूप ही हो पाया है. पार्क को और अधिक सुसज्जित करने के लिए प्री फैब्रिकेटेड हॉल भी बनवाये जाने की योजना है, जिसमें सरकारी-गैर सरकारी कार्यक्रमों का आयोजन हो सकेगा. साथ ही साथ बैंच, फव्वारे आदि भी राशि की उपलब्धता के अनुरूप बनवाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें