दुमका नगर : ग्राम प्रधान मांझी संगठन की एक विशेष बैठक गुरुवार को पुराना समाहरणालय परिसर में जिला सचिव भीम सोरेन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 2 अक्टुबर को आयुक्त कार्यालय के समक्ष अपनी मांगों को लेकर धरना देने का निर्णय लिया. श्री सोरेन ने कहा कि अपना गांव अपना राज ग्राम स्वराज के तहत प्रधानी व्यवस्था को सुदृढ़ करना,
ग्राम सभा नियामावली के अनुसार ग्राम सभा को समुचित अधिकार के साथ-साथ ग्राम सभा में विकास की राशि गांवों को मुहाया कराने तथा जिले के अंतर्गत सभी गांवों के जाहेर थान, मांझी थान को खतियान मं दर्ज कराने कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा जाएगा. बैठक में सुशील सारेन, विभूति भुषण यादव, रूसोराम बास्की, इंगलिश लाल मरांडी, देवी हांसादा, मीरू हांसदा, प्रदीप मुर्मू, सीताराम मरांडी, अकाल राय, छविनाथ मंडल, जगलाल मांझी, नकूल सिंह सहित कई उपस्थित थे.