11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संताल में भ्रष्ट राजनेता व भ्रष्ट अधिकारी का तगड़ा गठजोड़

दुमका : प्रमंडलीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने तेवर तल्ख दिखे. उन्होंने कहा कि संताल का आज तक विकास नहीं हुआ क्योंकि यहां भ्रष्ट राजनेता, भ्रष्ट अधिकारी का तगड़ा गठजोड़ रहा है. ये बिचौलयों से साठगांठ कर गरीबों को हक मारते रहे हैं. इसलिए हमारी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त राज्य चाहती है. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि […]

दुमका : प्रमंडलीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने तेवर तल्ख दिखे. उन्होंने कहा कि संताल का आज तक विकास नहीं हुआ क्योंकि यहां भ्रष्ट राजनेता, भ्रष्ट अधिकारी का तगड़ा गठजोड़ रहा है. ये बिचौलयों से साठगांठ कर गरीबों को हक मारते रहे हैं. इसलिए हमारी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त राज्य चाहती है. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि सिर्फ नौकरशाहों के भरोसे विकास नहीं होगा. विकास के लिए गांव के लोगों का, गांव की सरकार का और गांव के युवाओं को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी. सरकार उनके साथ है.

संताल में खुलेगा पेपर मील
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के जरिये सरकार कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहित कर रही है. इस इलाके में बांस का उत्पादन काफी अधिक है. इसकी उपयोग कागज बनाने में की जायेगी. संतालपरगना में पेपर मील स्थापित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूहों को मुर्गीपालन का प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि मुर्गीपालन के साथ-साथ अंडा उत्पादन में भी आत्मनिर्भरता लायी जा सके और स्थानीय बाजार की मांग को पूरा किया जा सके
. सीएम ने कहा कि एमडीएम में स्कूली बच्चों को अंडा दिया जा रहा है. ऐसे में उन्हें स्थानीय बाजार भी मिल पायेगा. उन्होंने कहा कि स्कूली पेशाक भी एसएचजी की ही महिलायें तैयार करेंगी. उन्होंने कहा कि राज्यभर में स्कूलों में बेंचडेस्क लगाने का काम 15 नवंबर तक पूरा हो जायेगा. स्कूलों में बेंच-डेस्क स्थानीय कारपेंटर ही बनायेंगे. इससे सरकार के 400 करोड़ रुपये के राजस्व की बचत होगी तथा ग्रामीण क्षेत्र के कारपेंटर को रोजगार भी मिल पायेगा.
युवक ने नौकरी की लगायी फरियाद
कार्यक्रम के दौरान मंच के समीप पहुंच कर देवघर के एक दिव्यांग युवक राजेश कुमार ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को अपना ज्ञापन सौंपा तथा उनसे नौकरी दिलाने की गुहार लगायी. उसने बताया कि वह पीजी की पढ़ायी कर रहा है, पर आर्थिक तंगहाली उसके पढ़ाई में बाधा बन रही है. उसने कहा कि उसे पार्ट टाइम जॉब भी मिल जाय, तो उसे सहूलियत हो जायेगी. सीएम ने खुद मंच से उतर कर उसका ज्ञापन लिया. उसकी बातें सुनी तथा देवघर के डीसी अरवा राजकमल को बुलाकर पंचायत सचिवालय में स्वयंसेवक अथवा अन्य किसी तरह के अवसर उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया.
प्रत्येक तीन माह में करें आमसभा
उन्होंने मुखिया से कहा कि सभी अपने पंचायतों में हर महीने आमसभा करें. जो लगातार तीन माह तक आमसभा नहीं करेंगे, वैसे मुखिया हटाये जायेंगे. गांव की जनता दूसरा मुखिया चुनेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो काम नहीं करेगा, उसे कतई रहने मत देना. उन्होंने कहा कि दो अक्तूबर को गांधी जयंती है. इसी दिन से योजना बनाओ अभियान की तरह पूरे एक माह तक पंचायत स्वयं सेवक गांव के लिए प्लानिंग करेंगे.
अभी पूरा पैसा गांव तक पहुंच रहा
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व राजीव गांधी कहा करते थे कि भ्रष्टाचार इतना बढ़ा है कि दिल्ली से हम एक रुपया भेजते हैं तो 15 पैसा ही गांवों तक पहुंचता है. लेकिन आज हमारी सरकार 100 रुपये भेजती है तो 100 रुपये ही गांव पहुंचता है. इसलिए पंचायत स्वयं सेवक ईमानदारी से गांव के विकास में अपनी भूमिका निभायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें