दुमका : उपराजधानी दुमका समेत आसपास के क्षेत्र में इस्लाम धर्मावलंबियों द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से ईद-उल अजहा मनाया गया. इस अवसर पर खुदा के प्रति अनुराग, त्याग, बलिदान व कृतज्ञता ज्ञापित की गयी. विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा करने के साथ-साथ इंसानियत के पैगाम को जन-जन तक पहुंचाकर अमन-शांति की प्रार्थना की गयी. दुमका के जामा मस्जिद एवं दुधानी ईदगाह में काफी भीड़ दिखी.
रानीश्वर प्रतिनिधि के मुताबिक मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में ईद-उल-अजहा पर्व धूमधाम से मनाया गया़ सुबह 8:00 बजे विभिन्न गांवों के ईद्गाहों में नमाज अदा किया़ इस दौरान शांति बनाये रखने के लिए प्रखंड स्तर से बीसीसीओ अषोक कुमार अग्रवाल को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था़ दंडाधिकारी श्री अग्रवाल ने बताया कि सभी गांवों में षांति पूर्ण रूप से पर्व मनाया गया है़ पुलिस भी क्षेत्र का दौरा किया़ प्रखंड के बृंदावनी, मानिकडीह, बांसकुली, जयताड़ा,
साकाकांदर, डूमरा, हकिगतपुर, तसरकाटा, लकड़ाघाटी, धानभाशा, पाटजोड़ मोहुलबोना आदि गांवों के ईद-उल-अजहा पर्व मनाया गया. शिकारीपाड़ा प्रखंड मे ईद उल जोहा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर कोल्हाबदार ,सोनाढाब, आसना, खाडुकदमा , शिवतल्ला, ढाका , सरसडंगाल, पिनरगडिया, झुनकी, चित्तरागडिया सहित विभिन्न मस्जिदों मे नमाज अदा की गयी . थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अजय कुमार केशरी ने बताया कि ढाका, खाडुकदमा , आसना , सोनाढाब पिनरगडिया आदि जगहो पर गस्ती दल को भेजा गया था.