दुमका : जिला प्रशासन ने बकरीद के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए शहर के मस्जिदों और ईदगाह के समीप दण्डाधिकारी और पुलिस बल तैनात करने का आदेश जारी किया है. किसी प्रकार की घटनाओं की संभावना को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. नगर थाने में पुलिस निरीक्षक विष्णु प्रसाद चौधरी सशस्त्र बल एवं दण्डाधिकारी ज्योति शंकर प्रसाद के साथ मौजूद रहकर पूरे शहर पर नजर बनाये रखेंगे. दो गस्ती वाहनों में से एक में एस आई अखिलेश्वर प्रसाद शर्मा अपने सशस्त्र बल एवं दण्डाधिकारी अरूण कुमार के साथ तथा दूसरे गस्ती
वाहन में एसआई ढेना किस्कू सशस्त्र बल एवं दण्डाधिकारी दीपू कुमार के साथ पूरे शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गस्ती करेगें. जामा मस्जिद में एस आई रामचरित्र पाल एवं दण्डाधिकारी अमित कुमार, डंगालपाड़ा मस्जिद में एएसआई रामरूप पासवान व दण्डाधिकारी राकेश कुमार रंजन, खिजुरिया मस्जिद मं एएसई मो चांद व दण्डाधिकारी रूबेन सोरेन, कुम्हारपाड़ा में एएसआई लीलाधर सिंह व दण्डाधिकारी दिलीप कुमार, जरूवाडीह में एएसआई मौजी राय व दण्डाधिकारी राजेन्द्र मुंडा, टीन बाजारा में एएसआई जितु तिग्गा व दण्डाधिकारी लालचंद राय अपने सशस्त्र पुलिस बल एवं लाठी पार्टी के साथ विधि व्यवस्था पर नजर रखेगें.