23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारीगरों को मिलेंगे आधुनिक उपकरण व टूल्स

पहल. खादी-ग्रामोद्योग बोर्ड ने ली पाकदाहा व जबरदाहा के कलाकारों की सुधि, सुनी समस्याएं चेयरमैन संजय सेठ ने सुनी शिल्पकारों की समस्याएं संसाधन-प्रोत्साहन के साथ-साथ बाजार उपलब्ध कराया जायेगा शिल्पकारों के लिये बनाये जायेंगे वृहत शेड दुमका : खादी ग्रामाद्योग बोर्ड के चेयरमैन संजय सेठ ने कहा है कि जबरदाहा के ढोकरा क्राफ्ट व पाकदाहा […]

पहल. खादी-ग्रामोद्योग बोर्ड ने ली पाकदाहा व जबरदाहा के कलाकारों की सुधि, सुनी समस्याएं

चेयरमैन संजय सेठ ने सुनी शिल्पकारों की समस्याएं
संसाधन-प्रोत्साहन के साथ-साथ बाजार उपलब्ध कराया जायेगा
शिल्पकारों के लिये बनाये जायेंगे वृहत शेड
दुमका : खादी ग्रामाद्योग बोर्ड के चेयरमैन संजय सेठ ने कहा है कि जबरदाहा के ढोकरा क्राफ्ट व पाकदाहा के पत्थर शिल्प के शिल्पकारों को उनके हूनर का उचित सम्मान दिलाया जायेगा. उन्हें हूनर व कारीगरी के गुर रहने के बावजूद अब पलायन करने नहीं दिया जायेगा. खादी ग्रामाद्योग बोर्ड उन्हें संसाधन-प्रोत्साहन के साथ-साथ बाजार उपलब्ध करायेगी. दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में श्री सेठ ने कहा कि जबरदाहा-पाकदाहा में हूनर की कमी नहीं है. यहां के कलाकारों को केवल सुविधाएं चाहिए. अब तक न तो उन्हें उचित बाजार उपलब्ध करवाया गया,
न ही प्रोत्साहित किया गया और न ही सरकारी स्तर पर कभी उनकी सुधि ली गयी. उन्होंने कहा कि बोर्ड का मकसद केवल खादी के उत्पादों को बढ़ावा देना नहीं, बल्कि ग्रामोद्योग को भी प्रोत्साहित करना है. इन कारीगरों को पहले चरण में 10 सेट ग्राइंडिंग मशीन सहित अन्य टूल्स उपलब्ध करवाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही शिल्पकारों के लिए एक वृहत शेड भी बनवाने की पहल की जायेगी. उल्लेखनीय है कि पाकदाहा व जबरदाहा के शिल्पकारों की व्यथा को प्रभात खबर ने न सिर्फ प्रमुखता से प्रकाशित किया था और चेयरमैन श्री सेठ का ध्यानाकृष्ठ भी कराया था.
छह महीने में बनकर तैयार हो जायेगा खादी पार्क
खादी ग्रामाद्योग बोर्ड के चेयरमैन संजय सेठ ने बताया कि उपराजधानी दुमका में खादी पार्क अगले छह माह में बनकर तैयार हो जायेगा. इसकी लागत लगभग 1.67 करोड़ रुपये होगी. इसका क्रियान्वयन निर्माण एजेंसी के रूप में बीएसएनएल करायेगी. उन्होंने बताया कि इस खादी पार्क में प्रशिक्षण, उत्पादन, विक्रय के साथ-साथ खादी से जुड़ी एक गांधी म्यूजियम भी होगी.
खरीद पायेंगे खादी, दुमका में लगेगा स्टॉल
श्री सेठ ने बताया कि दुमका में खादी के अब तक कोई आउटलेट नहीं खुल पाया है, लेकिन इसे जल्द ही खोला जायेगा, जो किसी भी मायने में अत्याधुनिक आउटलेट‍्स से कम नहीं होगा. खादी ग्राहकों को अपने बेहतर उत्पाद से लुभायेगा. उन्होंने कहा कि दुमका डीसी से इसके लिए स्थल उपलब्ध कराने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि गांधी जयंती पर दुमका में खादी का स्टॉल लगाया जायेगा. जहां छूट पर उत्पाद उपलब्ध होंगे. यह सात दिवसीय होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें