विवि में व्याप्त समस्याओं को लेकर अभाविप ने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन
Advertisement
पीजी के कई विभागों में न बिजली-न पानी
विवि में व्याप्त समस्याओं को लेकर अभाविप ने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में पदाधिकारियों के लिए बनाये गये आवास में तात्कालिक व्यवस्था के तहत स्नातकोत्तर विभाग तो अवश्य शिफ्ट कर दिया गया है, पर उन भवनों में अब तक बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करायी गयी हैं. पीने […]
दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में पदाधिकारियों के लिए बनाये गये आवास में तात्कालिक व्यवस्था के तहत स्नातकोत्तर विभाग तो अवश्य शिफ्ट कर दिया गया है, पर उन भवनों में अब तक बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करायी गयी हैं. पीने के लिए पानी बाहर से जार में मंगवाया जा रहा है. छात्राओं को इससे काफी परेशानी हो रही है.इधर विवि में व्याप्त समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की दुमका नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रवि कुमार के नेतृत्व में कुलसचिव डॉ पीके घोष को ज्ञापन सौंपा गया.
श्री कुमार ने बताया कि रासायनशास्त्र, मनोविज्ञान, जंतुविज्ञान, भौतिकी के साथ-साथ पीजी के जेनरल सेक्शन और एनएसएस कार्यालय में भी बिजली नहीं है. उन्होंने कहा कि एक ओर जहां दूसरे भवनों में अधिकारी से लेकर कर्मचारी एसी में काम कर रहे हैं, वहीं छात्र-छात्राएं व शिक्षक गरमी में परेशान हैं. कुलसचिव से मिलने गये प्रतिनिधिमंडल में संजय सोरेन, सुशीला मुर्मू, दशरथ, विक्रम कुमार, अमित कुमार पांडेय, नीतु कुमारी, शालिनी कुमारी, स्मृति राय, उपेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में पदाधिकारियों के लिये बनाये गये आवास.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement