दुमका कोर्ट : दुमका के वयोवृद्ध अधिवक्ता महेंद्र नारायण प्रसाद के निधन पर अधिवक्ताओं ने शोक व्यक्त किया है. मंगलवार को अधिवक्ता संघ भवन में संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.
वहीं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्रजेन्द्र नाथ पांडे के न्यायालय में न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखा. महेंद्र नारायण प्रसाद 80 वर्ष के थे. उनके तीन पुत्र दुमका में अधिवक्ता है.