कार्रवाई. पीजी स्कूल महुआडंगाल के निदेशक पर प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
कार्रवाई. पीजी स्कूल महुआडंगाल के निदेशक पर प्राथमिकी दर्ज बेटे की मौत पर मां ने स्कूल के निदेशक पद दर्ज करायी प्राथमिकी मृतक स्कूल में चालक के रूप में करता था काम एक लड़की से करता था प्रेम, निदेशक ने जताया था विरोध दुमका कोर्ट : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुआडंगाल की अनिता देवी ने […]
बेटे की मौत पर मां ने स्कूल के निदेशक पद दर्ज करायी प्राथमिकी
मृतक स्कूल में चालक के रूप में करता था काम
एक लड़की से करता था प्रेम, निदेशक ने जताया था विरोध
दुमका कोर्ट : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुआडंगाल की अनिता देवी ने पीजी स्कूल महुआडंगाल के निदेशक पंतगिरी उर्फ पिंटू पर अपने बेटे शिवकुमार को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. इस बाबत थाना में भादवि की धारा 306 के तहत प्रथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार एक सितंबर को अनिता देवी का 20 वर्षीय पुत्र शिवकुमार उर्फ बिट्टू एकाएक उलटी करने लगा.
मुहल्ले के लोगों ने देखा तो उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. हालत गंभीर हो जाने पर उसे रेफर कर दिया गया. सिउड़ी ले जाने के बाद वहां डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया. महिला का आरोप है कि विद्यालय के निदेशक पंतगिरी ने उसे आत्महत्या के लिए उकसाया था. उनका बेटा शिवकुमार उसी विद्यालय में ड्राइवर था. तीन माह पहले उसे निकाल दिया गया था.जिससे वह मानसिक दबाव में रहता है.
स्कूल से निकाले जाने से पहले उसी विद्यालय में रहने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करने के लिए भी तैयार थे. पर पंतगिरि को यह नागवार गुजर रहा था. उसने उस लड़की को छोड़ देने की धमकी दी थी और कहा था कि उसने ऐसा नहीं किया, तो जान से मरवा देगा. जिसको लेकर उसका बेटा सहमा रहता था. हमेशा डर के साये में रहता है. अनिता के मुताबिक उसके पास पंतगिरि द्वारा धमकाये जाने से संबंधित साक्ष्य हैं. उन्होंने उचित कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement