17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पथ निर्माण विभाग के सचिव ने गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे का किया निरीक्षण, कहा

रख रखाव पथ निर्माण विभाग करेगा दुमका : पथ निर्माण विभाग के सचिव मस्त राम मीणा ने जिले के प्रमुख सड़क निर्माण योजनाओं का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने गोविंदपुर, साहिबगंज पथ का बारीकी से निरीक्षण किया तथा संवेदक को यथाशीघ्र दिये गये निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा. श्री मीणा गुरुवार को अहले सुबह […]

रख रखाव पथ निर्माण विभाग करेगा

दुमका : पथ निर्माण विभाग के सचिव मस्त राम मीणा ने जिले के प्रमुख सड़क निर्माण योजनाओं का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने गोविंदपुर, साहिबगंज पथ का बारीकी से निरीक्षण किया तथा संवेदक को यथाशीघ्र दिये गये निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा. श्री मीणा गुरुवार को अहले सुबह दुधानी हंसडीहा होते हुए बिहार सीमा तक पहुंचे.
नोनीहाट से बिहार सीमा…
उन्होंने निर्देश दिया कि बिहार सीमा से हंसडीहा होकर नोनीहाट होते हुए सड़क के बायें किनारे पर मिट‍्टी की एक मजबूत कांवरिया पथ का निर्माण किया जायेगा. जिसका पूर्णत: रख रखाव पथ निर्माण विभाग करेगा. श्री मीणा ने कहा कि सड़क केवल वाहनों के परिचालन के लिये रहेगी तथा कांवरिया पथ कांवरियों को समर्पित होगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष सावन एवं भादों में हजारों लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं एवं पैदल आने वाले कांवरिया को पथ न होने से कठनाइयों का सामना करना पड़ता है. इन परेशानियों को ध्यान में रखते हुए अगले वर्ष सावन के पूर्व तक मजबूत सिर्फ मिट‍्टी से बने कांवरियों पथ का निर्माण किया जायेगा. जिससे श्रद्धालुओं को पैदल आने में तकलीफ नहीं होगी.
श्री मीणा ने उसके बाद सरैयाहाट होते हुए देवघर की ओर प्रस्थान कर गये. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी लगातार पथ निर्माण के कार्यों का नियमित पर्यवेक्षण होता रहेगा. निरीक्षण के समय अधीक्षण अभियंता मदन कुमार, कार्यपालक अभियंता रामविलास साहू तथा एडीबी योजना के उप निदेशक नर्मदेश्वर सहाय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें