28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगली हाथी ने युवक काे उठाकर पटका, इलाजरत

रामगढ़ : जंगली हाथियों के झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी लखनपुर पंचायत के ज्वारी गांव में आ धमका तथा गांव के बाहर लगे मकई के फसल में घुस कर उसे रौंद कर पूरी तरह नष्ट कर दिया. ग्रामीण ढोल-नगाड़े लेकर हाथी को भगाने का प्रयास कर रहे थे. इसी क्रम में हाथी भगाते एक […]

रामगढ़ : जंगली हाथियों के झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी लखनपुर पंचायत के ज्वारी गांव में आ धमका तथा गांव के बाहर लगे मकई के फसल में घुस कर उसे रौंद कर पूरी तरह नष्ट कर दिया. ग्रामीण ढोल-नगाड़े लेकर हाथी को भगाने का प्रयास कर रहे थे. इसी क्रम में हाथी भगाते एक युवक को हाथी ने पलटते हुए उसे सूड़ से उठाकर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति का नाम झूपरा मुर्मू है, जो पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के कोलजाड़ी गांव का रहने वाला है. ग्रामीणों ने उसे किसी तरह रामगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. घटनास्थल पर वन विभाग की कोई टीम नहीं पहुंची थी. हाथी अभी ज्वारी गांव के बाहर पहाड़ी पर शरण लिये हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें