17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लचर व्यवस्था पर जतायी नाराजगी

परेशानी. शहरी जलापूर्ति में सुधार को लेकर मंत्री लोइस मरांडी ने की बैठक नागरीय सुविधाओं को दुरुस्त करने का दिया निर्देश जलापूर्ति सही से नहीं होने पर संवेदक के भुगतान से हो कटौती नियमित जलापूर्ति न होना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण दुमका : समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने बुधवार को शहरी जलापूर्ति व्यवस्था में […]

परेशानी. शहरी जलापूर्ति में सुधार को लेकर मंत्री लोइस मरांडी ने की बैठक

नागरीय सुविधाओं को दुरुस्त करने का दिया निर्देश
जलापूर्ति सही से नहीं होने पर संवेदक के भुगतान से हो कटौती
नियमित जलापूर्ति न होना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
दुमका : समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने बुधवार को शहरी जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार और साफ-सफाई को लेकर दुमका परिसदन में एक अहम बैठक की, जिसमें डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसडीओ जिशान कमर एवं नगर पर्षद अध्यक्ष अमिता रक्षित उपस्थित थे. बैठक में मंत्री ने हाल के दिनों में शहरी जलापूर्ति में हुए व्यवधान तथा आमजनों से मिली शिकायतों को लेकर नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में नियमित जलापूर्ति न हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि संचालक अगर जलापूर्ति करने में लापरवाही करते हैं,
तो उस दिन के भुगतान पर भी कटौती की जानी चाहिए. डीसी राहुल कुमार सिन्हा से कहा कि वे भी नगर पर्षद की गतिविधियों पर नजर रखें. मंत्री ने बास्कीचक में पेयजलापूर्ति इकाई तक के लिए विद्युत विभाग द्वारा अलग फीडर नहीं बनाये जाने पर भी क्षोभ जताया. उन्होंने कहा कि राशि भुगतान के बाद भी यह काम नहीं होना गंभीर है. डीसी से कहा गया कि वे इस दिशा में पहल कर अलग फीडर से बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने को लेकर पहल करें. मंत्री ने लंबा समय गुजर जाने के बावजूद शहरी जलापूर्ति योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के कार्य अब तक पूर्ण नहीं हो पाने पर भी नाराजगी जतायी.
नप पदाधिकारियों संग बैठक करती मंत्री लोइस व नप अध्यक्ष अमिता रक्षित.
चिल्ड्रेन पार्क खुले, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले को बसाया जाय
मंत्री ने कहा कि शहर के इकलौते चिल्ड्रेन पार्क को बंद करके रखा जाना कतई उचित नहीं है. जो भी अड़चन है, उसे दूर कर इसका ताला खुलवाया जाना चाहिए, ताकि इस पार्क का उपयोग बच्चे कर पायें. उन्होंने कहा कि नगर पर्षद की कई दुकानें हैं, जिसका करार तक नहीं हुआ है और अवैध रुप से उसपर कब्जा जमाये जाने तथा कई के करार खत्म हो जाने के बाद भी उसका नवीकरण नहीं किये जाने से राजस्व की क्षति हो रही है.
नप को ऐसे मामलों को भी गंभीरता से देखना चाहिए.
सुविधायुक्त बने बस पड़ाव
मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने कहा कि दुमका में सरकारी बस पड़ाव भी नगर विकास विभाग को हस्तांतरित हो रहा है. दुमका में भी रांची की तरह अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बस पड़ाव बनाने की पहल होगी. उन्होंने उपराजधानी की गरिमा के अनुरूप साफ-सफाई से संबंधित कार्य को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बाजार क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय व मूत्रालय को लेकर भी उन्होंने पहल करने पर जोर दिया.
ठोस कचरा प्रबंधन की हो पहल
मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने बताया कि बैठक में उन्हें जानकारी दी गयी कि ठोस कचरा के निदान के लिए स्थल चिन्हित कर लिया गया है. अभी जहां पूरे नगर का कचरा फेंका जा रहा है, उस बक्सीबांध मुहल्ले में कचरे का पहाड़ तैयार हो चुका है. जब-जब बारिश होती है, पूरे मुहल्ले की दुर्गति दिखने लगती है. उन्होंने कहा कि चिह्नित जमीन की अधियाचना से संबंधित सारे कार्य जल्द पूरे कराये जाये, ताकि दुमका स्वच्छ शहर बन सके. उन्होंने शहर की खराब हो चुकी सड़कों का निर्माण पथ निर्माण विभाग से कराने का भी आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें