25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्तर पर दुमका ओवरऑल चैंपियन

दुमका पुलिस लाइन में ड्यूटी मीट का आयोजन दुमका के सचिन दास रनर अप पाकुड़ के बाबूवंशी साव प्रक्षेत्र चैंपियन दुमका : दुमका के पुलिस लाइन मैदान में प्रक्षेत्रीय स्तर पर आयोजित पुलिस ड्यूटी मीट में मेजबान दुमका ऑवरऑल चैंपियन रही, जबकि पाकुड़ के एसआइ बाबूवंशी साव व्यक्तिगत रूप से प्रक्षेत्र के चैंपियन रहे. दुमका […]

दुमका पुलिस लाइन में ड्यूटी मीट का आयोजन

दुमका के सचिन दास रनर अप
पाकुड़ के बाबूवंशी साव प्रक्षेत्र चैंपियन
दुमका : दुमका के पुलिस लाइन मैदान में प्रक्षेत्रीय स्तर पर आयोजित पुलिस ड्यूटी मीट में मेजबान दुमका ऑवरऑल चैंपियन रही, जबकि पाकुड़ के एसआइ बाबूवंशी साव व्यक्तिगत रूप से प्रक्षेत्र के चैंपियन रहे. दुमका के एसआइ सह काठीकुंड थाना प्रभारी सचिन कुमार दास रनर अप रहे. डीआइजी देव बिहारी शर्मा एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने पुरस्कार प्रदान किया. पुलिस ड्यूटी मीट के संयोजक धीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि फोरेंसिक साइंस की लिखित परीक्षा में पाकुड़ के बाबूवंशी साव प्रथम एवं विजय कुमार सिंह द्वितीय तथा जामताड़ा के रवि ठाकुर तृतीय रहे.
मेडिको लीगल के मौखिकी में पाकुड़ के ही बाबूवंशी साव, दुमका के सचिन कुमार दास व दुमका के अमित लकड़ा, लिफ्टिंग पैकिंग व फारवर्डिंग में दुमका के सचिन कुमार दास, अमित कुमार लकड़ा व जामताड़ा के रवि ठाकुर, क्राइम इन्वेस्टिगेशन लॉ, रुल्स एवं प्रोसिडयोर में पाकुड़ के बाबूवंशी साव, दुमका के सचिन कुमार दास व पूनम टोप्पो सफल रहे. वहीं फिंगर प्रिंट में सचिन कुमार दास, बाबु वंशी साव, अमित कुमार लकड़ा एवं पूनम
टोप्पो, आॅब्जर्वेशन में देवघर के नीरज कुमार मिश्रा, गोड‍्डा के उदय नारायण सिंह एवं दुमका के महाराणा प्रताप सिंह, पुलिस पोट्रैट में दुमका के साहेब कुंवर, देवघर के नीरज मिश्रा एवं पाकुड़ के अखिलेश प्रसाद तथा कंप्यूटर एवेयरनेस में जामताड़ा के तपन कुमार सेन व पुष्प राज कुमार तथा गोड‍्डा के विष्णु कुमार साहा सफल रहे. ये सभी राज्यस्तरीय पुलिस ड्यूटी मीट में शामिल होंगे.
पुरस्कृत करते डीआजी व कार्यक्रम में उपस्थित डीआइजी, जामताड़ा एसपी, पाकुड़ एसपी तथा अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें