बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत बासुकिनाथ-देवघर मुख्य मार्ग पर शनिवार को बजरंगबली मोड़ के समीप बोलेरो एवं ऑटो के टक्कर में आठ कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गया. बिहार, जिला भागलपुर थाना सबौर के छोटी सांदपुर गांव का रहनेवाला कनपची पासवान 30 वर्ष, पार्वती देवी 60 वर्ष, सुशीला देवी 32 वर्ष, रेणु देवी 36 वर्ष, निर्मला देवी 50 वर्ष, रूकमणि कुमारी 11 वर्ष सत्यभामा देवी 36 वर्ष एवं एतवारी साव 35 वर्ष घायल हो गया.
सूचना मिलने के बाद गश्ती पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. सभी घायलों को उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. घायलों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल सत्यभामा देवी एवं एतवारी साव का बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया. पुलिस ने दुर्घटना शामिल ऑटो को जब्त कर थाना ले आया.