रघुनाथपुर के पास सड़क पर गिरे पेड़ को काटकर हटाते स्थानीय लोग. फोटो। प्रभात खबर
Advertisement
पेड़ गिरने से दुमका सिउड़ी पथ रहा तीन घंटे तक जाम
रघुनाथपुर के पास सड़क पर गिरे पेड़ को काटकर हटाते स्थानीय लोग. फोटो। प्रभात खबर रानीश्वर : रानीश्वर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर मोड़ के पास गुरुवार सुबह बीच सड़क पर दो पेड़ गिर गया. इससे तीन घंटे तक सड़क जाम रहा़ वहीं यातायात सेवा पूरी तरह से बंद रही. घटना की खबर मिलने पर रानीश्वर […]
रानीश्वर : रानीश्वर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर मोड़ के पास गुरुवार सुबह बीच सड़क पर दो पेड़ गिर गया. इससे तीन घंटे तक सड़क जाम रहा़ वहीं यातायात सेवा पूरी तरह से बंद रही. घटना की खबर मिलने पर रानीश्वर थाना से सअनि जीवन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ को कटवा कर यातायात बहाल किया़ सड़क जाम के दौरान कई यात्री बसें महेशबाथान निझुरी मोड़ के रास्ते होकर रघुनाथपुर पहुंची़
बीस सूत्री सदस्यों के साथ पदाधिकारियों का समन्वय स्थापित कर काम करने की पहल
रानीश्वर : प्रखंड के विकास भवन में गुरुवार को प्रखंड बीस सूत्री कमेटी की बैठक अध्यक्ष उत्तम पाल की अध्यक्षता में हुई़ श्री पाल ने कहा कि सरकार के विकास व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए बीस सूत्री सदस्यों के साथ प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारियों को समन्वय स्थापित कर करना होगा़ जरूरतमंद लोग सरकार के किसी भी योजनाओं का लाभ पाने से वंचित नहीं रहे़ इसके लिए पदाधिकारियों को पहल करनी होगी.
जहां भी पदाधिकारियों के साथ समस्या उत्पन्न होगी वहां बीस सूत्री सदस्य उनका सहयोग करेंगे़ श्री पाल ने कहा कि पदाधिकारियों के कार्यशैली बदलने की जरूरत है़ ताकि किसी भी स्तर के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके़ किसी काम के लिए लोगों को बार बार कार्यालय का चक्कर काटना नहीं पड़े़ समिति के सदस्य व पदाधिकारी साथ मिल कर काम करने से सर्वांगीण विकास संभव है़ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से बीएचडब्लू नियमित स्वास्थ्य उपकेंद्र पर नहीं पहुंचने तथा सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र नियमित नहीं खुलने के बारे में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रीतम कुमार दत्त ने बताया कि हाल ही उनकों प्रभार मिली है़ धीरे-धीरे सभी शिकायतों का समाधान करेंगे़ सुखाड़ राहत के लिए अंचल कार्यालय में उपलब्ध राशि का वितरण के लिए सभी मिलकर निर्णय लेने का प्रस्ताव पारित किया गया़ बैंक के शाखा प्रबंधकों को कृषि लोन व अन्य लोन वितरण करने के लिए अनुरोध किया गया़ कृषि विभाग की ओर से किसानों को अनुदान पर दिये जानेवाले सोलर पंप सेट वितरण के प्रचार प्रसार करने के लिए सदस्यों नेप्रखंड कृषि पदाधिकारी से अनुरोध किया़ बैठक में बीडीओ सह सीओ कौशल कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रीतम कुमार दत्त, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विश्वनाथ सिंह, महिला प्रसार पदाधिकारी सुतपा दास, बीपीओ संजीव प्रसाद, बीस सूत्री सदस्य दिलीप दत्त, आल्पना घोश, गोपालकृष्ण मंडल, गयासुद्दीन अंसारी, सुभाष दास तथा भारतीय स्टेट बैंक रानीश्वर व कुमिरदहा के शाखा प्रबंधक, वनांचल ग्रामीण बैंक बांसकुली के शाखा प्रबंधक आदि उपस्थित थे़
अंतत: विश्वविद्यालय को झुकना पड़ा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement