रामगढ़ के धोबा पंचायत के ग्रामीणों ने दिया एक सप्ताह का अल्टीमेटम, कहा ग्रामीणों ने एसपी व डीएसपी को सौंपा ज्ञापन रामगढ़ : रामगढ़ प्रखंड के धोबा पंचायत के पूर्व मुखिया को रामगढ़ थाना प्रभारी मनोज राय द्वारा थाना पर बुलाकर अभ्रद व्यवहार करने तथा गला काट लेने के मामले को लेकर बुधवार को रामगढ़ […]
रामगढ़ के धोबा पंचायत के ग्रामीणों ने दिया एक सप्ताह का अल्टीमेटम, कहा
ग्रामीणों ने एसपी व डीएसपी को सौंपा ज्ञापन
रामगढ़ : रामगढ़ प्रखंड के धोबा पंचायत के पूर्व मुखिया को रामगढ़ थाना प्रभारी मनोज राय द्वारा थाना पर बुलाकर अभ्रद व्यवहार करने तथा गला काट लेने के मामले को लेकर बुधवार को रामगढ़ प्रमुख सुरजमुनी हांसदा की अगुआई में पंस सदस्य जयप्रकाश अग्रवाल, दिवाकर मंडल, भाजपा 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष दीपक साह, ललन भगत, योगेंद्र साह पूर्व मुखिया प्रेम सोरेन सहित दर्जनों ग्रामीणों ने दुमका मुख्यालय पहुंच कर एसपी के नाम डीएसपी टू रोशन गुड़िया को ज्ञापन सौंप कर अविलंब रामगढ़ थाना प्रभारी मनोज राय को थाने से हटाने की मांग की है.
प्रमुख सुरजमुनी हासंदा, पंस सदस्य, प्रखंड अध्यक्ष दीपक साह ने कहा कि थानेदार की दादागिरी से सभी जनता परेशान है. आप उन्हें थाने के प्रभार से हटायें, ताकि रामगढ़ की जनता अपने-आप को सुरक्षित महसूस कर सके. उन्होंने कहा कि जहां जनता असामाजिक तत्वों से परेशान होती है. वहीं रामगढ़ की जनता पुलिस प्रशासन की दादागिरी से परेशान हैं. ग्रामीणों ने डीएसपी टू श्री गुड़िया से कहा कि एक सप्ताह के अंदर यदि रामगढ़ थाना प्रभारी को हटाया नहीं गया तो रामगढ़ की सभी जनता रोड जाम कर अपने आक्रोश को व्यक्त करेंगी.
ज्ञात हो कि विगत दो दिन पूर्व जोगिया गांव में पूर्व मुखिया प्रेम सोरेन द्वारा भूमि विवाद में पंचायती करने पहुंचे थे. जिसमें दूसरे पक्ष असंतुष्ट होकर मुखिया के खिलाफ आवेदन दे दिया था. बाद में थानेदार ने मुखिया को थाना में बुलाकर अभ्रद व्यवहार करते हुए कहा कि किसी प्रकार की पंचायती करेंगे तो तुम्हारा गला काट लेंगे. थानेदार के इस प्रकार के बयान से ग्रामीण उग्र होकर 9 अगस्त को रामगढ़ बाजार बंद कर दिया था. इस मामले में डीएसपी टू श्री गुड़िया ने लोगों को आश्वासन दिया कि सारा मामला एसपी को अवगत कराते हुए उचित कार्रवाई की जायेगी.