23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोवंशीय पशुओं का बनेगा डाटाबेस

शुभारंभ . कृषि मंत्री व कल्याण मंत्री ने चारा भंडार गृह का किया शिलान्यास, बोले कृषि मंत्री दुमका : कृषि एवं पशुपालन मंत्री रणधीर सिंह ने कहा है कि राज्य में गोवंशीय पशुओं का आधार की तर्ज पर डाटाबेस बनाया जायेगा, जिससे उनकी तस्करी पर अंकुश लगाया जा सकेगा. दुमका में श्रीश्री गोशाला में 49.90 […]

शुभारंभ . कृषि मंत्री व कल्याण मंत्री ने चारा भंडार गृह का किया शिलान्यास, बोले कृषि मंत्री

दुमका : कृषि एवं पशुपालन मंत्री रणधीर सिंह ने कहा है कि राज्य में गोवंशीय पशुओं का आधार की तर्ज पर डाटाबेस बनाया जायेगा, जिससे उनकी तस्करी पर अंकुश लगाया जा सकेगा. दुमका में श्रीश्री गोशाला में 49.90 लाख रुपये की लागत से गौ सदन, चारा गृह एवं चहादीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्वजों से हमें गौ, गाय, गीता और गंगा का संदेश मिला है. इसलिए सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के बजट में गोशाला के विकास के लिए 50-50 लाख रुपये का प्रावधान किया है. अगले वित्तीय वर्ष से इसके विकास के लिए बजट में एक-एक करोड़ रुपये का प्रावधान किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गोशाला में जैविक खाद तैयार करने का कार्य को प्रोत्साहित करेगी. श्री सिंह ने कहा कि आजादी के बाद गोशाला के निबंधन की जटिल प्रक्रिया के कारण सरकारी स्तर पर गौ वंश के उचित देख-रेख की दिशा में कोई उल्लेखनीय पहल नहीं की गयी.
गौ वंशीय पशु की हत्या को रोकने के लिए कानून बनाये गये लेकिन उसका कड़ाई से पालन नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि पशुपालन को रोजगार का माध्यम बनाया जा सकता है. रघुवर सरकार द्वारा गोवंश के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए कई योजनाएं बनायी गयी है. इसके तहत गोशाला के निबंधन की प्रक्रिया को सरल बनाने के साथ गुजरात की तर्ज पर राज्य में पांच स्थानों पर कैटल हास्टल बनाने का निर्णय लिया गया है.
पहला कैटल हॉस्टल हजारीबाग के बड़कागांव में बना है. जहां एक हजार गायों को रखने की व्यवस्था की गयी है. यहां दो सौ बेराजगार नौजवान इन गायों की सेवा कर उसके माध्यम से रोजगार प्राप्त कर रहे हैं. समारोह में कल्याण मंत्री डाॅ लोइस मरांडी ने कहा कि सरकार द्वारा आमजनों के कल्याण के साथ पशुपालन के विकास के कई तरह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. उन्होंने कृषि विभाग द्वारा गौ वंश की संरक्षण और संवर्द्धन की दिशा में किये जा रहे कार्य की सराहना की.
श्रीश्री गोशाला के वरीय सदस्य राजेन्द्र वसईवाला द्वारा संचालित समारोह में नगर पर्षद अध्यक्ष अमिता रक्षित, गोशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राधेश्याम अगवाल, सचिव अधिवक्ता शंकर वसईवाला, गोशाला संघ के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य कन्हैयालाल कन्नु आदि ने अपने विचार व्यक्त किये. अवसर पर मनोज साह, विजय चौधरी, विजय वर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.
नहीं होगी तस्करी, 49.90 लाख की लागत से बनेगा चारा भंडार गृह
दीप प्रज्वलित कर उदघाटन करते कृषि मंत्री रणधीर िसंह, कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी, नप अध्यक्ष अमिता रक्षित व मौजूद लोग. फोटो। प्रभात खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें