दुमका : शहर के इंडोर स्टेडियम के समीप कार की चपेट में आकर बाइक सवार तीन युवक जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जिसमें से एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों की पहचान मुफिस्सल थाना क्षेत्र के मोरटंगा के सुरेंद्र मल्लाह, प्रदीप यादव एवं संजू कुमार मल्लाह के रूप में हुई है. घायलों में प्रदीप यादव की हालत को नाजुक देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.
उसके परिजन गरीबी की वजह से रुपये के इंतजाम के जुटे हुए थे. दुर्घटना के बाद जेएच 04 जे 9182 नंबर की जेस्ट कार का चालक डंगालपाड़ा के रास्ते भाग रहा था, लेकिन पकड़े जाने के डर से डंगालपाड़ा में ही कार छोड़कर भाग गया. सूचना पर पुलिस पहुंची और कार जब्त कर लिया है. कार में पुलिस बल द्वारा उपयोग में लायी जाने वाली प्लास्टिक की लाठी देख कर वाहन किसी पुलिस वाले की ही होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.