दुमका : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के नगर इकाई की बैठक नगर मंत्री सौरभ सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. बैठक मुख्य रूप से सदस्यता अभियान चलाये जाने पर विचार-विमर्श किया गया. कहा कि अभाविप दुमका जिला में वर्ष 2016 में 10 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जिला संगठन मंत्री सुजीत वर्मा ने कहा कि आज बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अभाविप से जुड़ कर देश के विकास में अपनी भागीदारी निभाना चाहते हैं.
छात्र असानी से मुंबई कार्यालय द्वारा संचालित टॉल फ्री नंबर 18002090930 पर एक मिस कॉल से भी सदस्यता ग्रहण कर सकते है. वहीं राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य रवि कुमार ने सिदो कान्हू मुरमू विवि में छात्र संघ चुनाव पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप ही कराने पर बल दिया.
कहा कि यदि विवि चुनाव के समय सारणी में किसी भी तरह की फेरबदल करती है, तो अभाविप विवश होकर आंदोलन करेगा. बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सौरभ संतालिया, नितेश कुमार, करण कुमार, आसीत कुमार, महादेव मरांडी, सुकुमार, श्रवण कुमार, अरुण कुमार, पंकज कुमार, हर्ष कुमार मिश्र, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे.