दुमका : छात्र समन्वय समिति के सदस्यों की एक अहम बैठक एसपी कॉलेज दुमका के काॅन्फ्रेंस हाल में विश्वजीत बास्की की अध्यक्षता में हुई, जिसमें समिति के कार्यकारिणी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से अनिल कुमार मरांडी समिति के संयोजक बनाये गये. वहीं श्यामदेव हेंब्रम, अध्यक्ष एवं सत्यम कुमार मेहरा को सचिव तथा राजेंद्र मुर्मू को कोषाध्यक्ष चुना गया. तय किया गया कि सभी महाविद्यालयों में भी समिति गठित की जाय तथा छात्र संघ चुनाव की तैयारी के लिए रणनीति बनायी जाय. संगठन के नियम-परिनियम को ड्राफ्ट करने के लिए संयोजक अनिल कुमार मरांडी को जेम्मेदारी सौंपी गयी.
जिसे अगली बैठक तक तैयार करने लेने और उसे पेश करने को कहा गया. बैठक में नये सत्र में नामांकन पुराने कोर्स में या फिर सीबीसीएस में होने को लेकर अब भी संशय खत्म नहीं कराये जाने पर विवि की नीति पर चिंता जाहिर की गयी. कहा गया कि जिस विनोबा भावे विवि का एसकेएमयू अनुकरण कर रहा है,
वहां ऐसी स्थिति पैदा हो गयी है कि डी-2 एवं डी-3 के विद्यार्थियों को पुराना कोर्स के आधार पर परीक्षा देनी पड़ेगी. संबंध में विवि प्रशासन को कोर्स संबंधी नीति भी स्पष्ट करना चाहिए. बैठक में गंगासागर हेंब्रम, अमीन किस्कू, आलोक कुमार सोरेन, विनय मुर्मू, मोनिका हांसदा, मंजूलिना मुर्मू, कविता मुर्मू, अश्विनी टुडू, ठाकुर हांसदा, संदीप हेंब्रम, सुशेन कुमार मुर्मू, मंजु टुडू आदि उपस्थित थे.