23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमएलबीसी के पक्कीकरण कार्य में अनियमितता

आयुक्त बालेश्वर सिंह ने दिया जांच का आदेश दुमका : दुमका जिला के मसानजोर डैम में मयुराक्षी बायां तट मुख्य नहर के लाइनिंग एवं पक्कीकरण कार्य में भयंकर अनियमितता बरते जाने संबंधी एक शिकायत पर प्रमंडलीय आयुक्त बालेश्वर सिंह ने जांच का आदेश दिया है. सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता प्रकाश चंद्र गंधर्व द्वारा की गयी शिकायत पर […]

आयुक्त बालेश्वर सिंह ने दिया जांच का आदेश

दुमका : दुमका जिला के मसानजोर डैम में मयुराक्षी बायां तट मुख्य नहर के लाइनिंग एवं पक्कीकरण कार्य में भयंकर अनियमितता बरते जाने संबंधी एक शिकायत पर प्रमंडलीय आयुक्त बालेश्वर सिंह ने जांच का आदेश दिया है. सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता प्रकाश चंद्र गंधर्व द्वारा की गयी शिकायत पर आयुक्त ने पांच सदस्यीय टीम गठित की है, जिसमें संताल परगना के क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी अनमोल कुमार सिंह, पथ निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मदन कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार,
पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता शंकर चौधरी एवं भवन प्रमंडल दुमका के कनीय अभियंता बुलेट महतो शामिल है. इस कमेटी को एक पखवारे के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट समर्पित करने को कहा गया है. उल्लेखनीय है कि लगभग 49 करोड़ रुपये की लागत से मयुराक्षी बायां तट नहर के लाइनिंग व पक्कीकरण कार्य पिछले साल शुरू हुआ था. कार्य में अनियमितता को लेकर विपक्षी राजनीतिक दल आंदोलन तक कर चुके हैं. कार्य की गुणवत्ता पर इलाके के किसान भी आवाज उठाते रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें