जामा : कन्या मध्य विद्यालय परिसर में प्रखंड के सभी विद्यालयों के सचिवों की विशेष बैठक हुई. जिसमें मेरा आधार मेरा खाता को लेकर 25 से 29 जुलाई तक विशेष अभियान चलाकर सभी बच्चों का आधार बनवा कर खाता खोला जाना है. सभी सचिव को निर्देश दिया गया कि मुखिया व जनप्रतिनिधि से भी मदद लें.
साथ ही सभी पारा शिक्षकों का आधार सीडिंग बैंकवार भेजी जाय. स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार हेतु ऑनलाइन आवेदन करने और उसका प्रपत्र बीआरसी में उपलब्ध रहने की जानकारी दी गयी. जुलाई माह में सभी विद्यालयों में पौधारोपण करने का निर्देश दिया गया. विद्यालयों में बेंच-डेस्क उपलब्ध कराने की भी जानकारी दी गयी.
इसके लिए आवश्यकतानुरूप मांग बीआरसी से करने को कहा गया. प्रखंड के 20 स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति 60 प्रतिशत से कम है. छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु विशेष सुझाव जिला अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी अनूप माइकल कैरकेट्टा द्वारा दी गयी. बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी आनंद शंकर मुरमू सहित सभी सचिव मौजूद थे.