दुमका : नये जिला अध्यक्ष के रूप में निवास मंडल के नाम की घोषणा किये जाने पर दुमका के भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है तथा मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी एवं कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी के प्रति आभार जताया है. निवर्तमान जिला अध्यक्ष दिनेश दत्ता ने कहा कि श्री मंडल संगठन के पुराने व अनुभवी नेता रहे हैं, जिनके नेतृत्व में दुमका जिला में संगठन और सशक्त बनेगा.
उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने कहा कि श्री मंडल के अनुभवों का लाभ संगठन को मिलेगा. युवा मोरचा के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार साह ने कहा कि उनकी अगुआई में संगठन सुदृढ़ होगा. उन्हें बधाई देने वालों में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनूज आर्या, जिला उपाध्यक्ष केदार मंडल, नगर अध्यक्ष मृणाल मिश्रा, जिला मंत्री नीरज बैरा, कमल दास, प्रिया रक्षित, गायत्री जायसवाल, गरीब दास, अल्पसंख्यक मोरचा के अब्दुल फिरदौस, किसान मोरचा के राजेंद्र सिंह, विजय कुमार, अनुसूचित जनजाति मोरचा के अध्यक्ष विशु टुडू, हरिहर दास,
नरेश मंडल, राजू पुजहर, नागेंद्र खिरहर, बबलू दत्ता, दीपक साह, सुरेश साह, पवन केशरी, जितेंद्र साह, युवा मोरचा के अमित रक्षित, पवन बैरा, अभिजीत आनंद, कृष्ण मुरारी सिंह, रोहित कुमार, महेंद्र साह, कालेश्वर लायक, ब्रजेश चौधरी, अजय गुप्ता, संजय केशरी, ओम केशरी, विनोद कुमार, संतोष केवट, मो मनीर, मो सारिक आदि शामिल हैं.