दलाही : मसलिया में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया. दुमका-फतेहपुर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को अचानक एक स्काॅर्पियो का टायर फट गया और वाहन पलट गया. जिससे उसके परखचे उड़ गये और सड़क से थोड़ी दूर जाकर स्काॅर्पियो पलट गया. जिससे उसके चारों पहिये ऊपर की ओर हो गये. घटना दिन के 1.30 बजे की है. हालांकि हादसे में सवार लोग बाल बाल बच गये.
जानकारी के अनुसार दुमका के रहने वाले गौतम कुमार अपने निजी कार्य के लिये फतेहपुर अपने ड्राइवर प्रकाश चंद्र के साथ गये थे. दुमका लौटने के क्रम में रानीघाघर के पास केन्दडंगाल खेल मैदान के समीप पहुंचते ही आगे का बायां चक्का अचानक फट गया और स्काॅर्पियो (जेएच 15एम/2409) अनियंत्रित हो गया. गाड़ी के उल्टा हो जाने की वजह से उसके अंदर बैठे लोग अंदर फंस गये, हालांकि थोड़ी देर में वे खुद किसी तरह बाहर आये.
हालांकि इसमें सवार दोनों लोगों को मामूली चोटे आयी हैं. हादसे के थोड़ी देर बाद वहां लोगों की भीड़ जुटने लगी और सभी लोग गाड़ी की अवस्था को देखकर आश्चर्य कर रहे थे. समाचार लिखे जाने तक मसलिया थाना पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी़