Advertisement
भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, हथियार छीने
पुलिस ने की हवाई फायरिंग बाइक की चपेट में आकर महिला की मौत से भड़के ग्रामीण दुमका/जामा : बुधवार की रात दुमका-मसलिया मार्ग पर चुटोबेदिया गांव में हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत और नौ अन्य महिलाओं के घायल होने की घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस […]
पुलिस ने की हवाई फायरिंग
बाइक की चपेट में आकर महिला की मौत से भड़के ग्रामीण
दुमका/जामा : बुधवार की रात दुमका-मसलिया मार्ग पर चुटोबेदिया गांव में हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत और नौ अन्य महिलाओं के घायल होने की घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस से एक रायफल एवं एक कार्बाइन छीन ली. बाद में दोनों हथियार बरामद हो गया.
बताया जा रहा है कि उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा और लाठियां भांजनी पड़ीं. तीन राउंड हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. इधर, उग्र भीड़ के हमले से जामा थाना के एसआइ इलियास कैंडुलना, हवलदार नित्यानंद सिंह एवं होमगार्ड जवान वसंत हेंब्रम घायल हो गये. नित्यानंद सिंह का एक हाथ टूट गया है, जबकि पथराव से उनका सिर फट गया है. तीनों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
सुबह से कर रखा था जाम : बेदिया के ग्रामीणों ने सुबह से ही घटना के विरोध में सड़क जाम कर रखा था. जाम की सूचना पर पुलिस पहुंची, तो उग्र ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को ही दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. एसआइ इलियास कैंडुलना, हवलदार नित्यानंद सिंह व होमगार्ड वसंत हेंब्रम जब चोटिल हो गये, तब अफरातफरी में इनकी कार्बाइन व रायफल किसी ने छीन ली. बाद में दुमका से अतिरक्ति पुलिस बल भेजा गया, डीएसपी अशोक कुमार सिंह व रौशन गुड़िया, इंस्पेक्टर विनय कुमार सिन्हा, वीरेंद्र सिंह, थाना प्रभारी फगुनी पासवान आदि ने स्थिति को नियंत्रित किया और जाम हटवाया जा सका.
महिलाओं की भीड़ में घुस गये थे तीन बाइक सवार
मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 40-45 महिलाएं एक विवाह समारोह को लेकर निमंत्रण के लिए रात के वक्त जा रही थी. इसी भीड़ में बाइक सवार तीन लड़के घुस गये, जिसकी चपेट में आकर नौ महिलाएं चोटिल हो गयीं. इस हादसे में किशन राय की पत्नी 45 वर्षीय अम्पी देवी के अलावा विमला कुमारी व फूलमनी देवी को गंभीर चोट लगी थी. रात के वक्त सदर अस्पताल में अम्पी को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अन्य दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement