सरगना के अलावे एक और अभियुक्त फरार
Advertisement
गिरोह का सरगना बिहार के बांका जिले का रहने वाला
सरगना के अलावे एक और अभियुक्त फरार दुमका : दुमका पुलिस को अंतरप्रांतीय गिरोह के चार अपराधियों को धर दबोचने में कामयाबी मिली है. गिरोह के इन अपराधियों का सरैयाहाट तथा देवघर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर डकैती व लूट के आधे दर्जन से अधिक वारदात को अंजाम देने में […]
दुमका : दुमका पुलिस को अंतरप्रांतीय गिरोह के चार अपराधियों को धर दबोचने में कामयाबी मिली है. गिरोह के इन अपराधियों का सरैयाहाट तथा देवघर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर डकैती व लूट के आधे दर्जन से अधिक वारदात को अंजाम देने में संलिप्तता रही है. एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि गिरोह का सरगना बिहार के बांका जिले का रहने वाला है. सरगना के अलावा एक और सदस्य अभी भी फरार है. इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
ब्लैक पल्सर सहित दो बाइक जब्त
एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि इन सभी अपराधियों द्वारा वारदातों को अंजाम देने के लिए ब्लैक पल्सर और एक बाइक का इस्तेमाल किया जाता था. इन दोनों बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. इसके अलावा लूटा हुआ बैग, एसकेएस फिनांस के कागजात व भुक्तभोगी का आधार कार्ड भी बरामद किया गया है.
पत्रकारों को लुटेरों की गिरफ्तारी की जानकारी देते एसपी प्रभात कुमार, साथ में डीएसपी अशोक कुमार सिंह व धराये चारों आराेपित. फोटो । प्रभात खबर
इनकी हुई गिरफ्तारी
विरेश यादव (28 वर्ष) पिता – जगदीश यादव, गादीझोपा, सरैयाहाट, दुमका
मुकेश यादव, पिता- चंद्रदेव यादव, जोकला, सरैयाहाट, दुमका
लक्ष्मण प्रसाद यादव उर्फ टिकलू, पिता- बैकुंठ यादव, बुढ़वाकुश, मोहनपुर, देवघर
राजू चौधरी(28 वर्ष) पिता- शिवनारायण चौधरी, भुरभुरी, बौंसी, बांका
सरैयाहाट में ही दर्ज हैं पांच मामले
इन अपराधियों ने सरैयाहाट इलाके में सबसे अधिक अापराधिक वारदात को अंजाम दिया है. 2015 में 09 सितंबर, 6 अक्तूबर एवं 15 अक्तूबर को तथा 2016 में 15 अप्रैल व 08 जून को इन अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद ये सभी अलग-अलग इलाकों में भाग जाते थे. सीमावर्ती क्षेत्र रहने की वजह से पुलिस से ये अब तक बचते रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement