शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा में बुधवार को हुए सड़क हादसे में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये. यह हादसा शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में शिकारीपाड़ा-काठीकुंड पथ पर जामुगुड़िया गांव के पास हुआ. जहां एक खाली ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी और बाइक में सवार तीन व्यक्ति धायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को मोहुलपहाड़ी मसीही अस्पताल में भर्ती कराया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस हादसे में घायलों की पहचान मेनकाडीह निवासी मनीर अंसारी, समसुद्दीन मियां और ताहिर अंसारी के रूप में हुई है.
दो अलग-अलग हादसे में छह घायल
शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा में बुधवार को हुए सड़क हादसे में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये. यह हादसा शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में शिकारीपाड़ा-काठीकुंड पथ पर जामुगुड़िया गांव के पास हुआ. जहां एक खाली ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी और बाइक में सवार तीन व्यक्ति धायल हो गये. घटना की सूचना मिलते […]
वहीं बासुकिनाथ में जरमुंडी थानांतर्गत बासुकिनाथ-भागलपुर मुख्य मार्ग पर वोगली गांव के समीप हाथी मोड़ पर तेज गति से जा रही सूमो जेएच04एच/0182 ने यात्रियों से भरी ऑटो को टक्कर मार दी. जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला रेखा देवी बिहार के बांका जिला के विजय हाट की रहने वाली है.
दुर्घटना के बाद सूमो को लेकर चालक फरार हो गया. वहीं भागने के क्रम में बासुकिनाथ पानी टंकी के पास मोटरसाइकिल को सूमो ने ठोकर मार दी. जिसमें बाइक चालक योगेंद्र दर्वे एवं पीछे बैठा मुकेश भंडारी घायल हो गया. दोनों बाइक सवार जरमुंडी प्रखंड महुआ गांव का रहने वाला बताया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement