दुमका : स्वयं सेवी संस्था श्रेया द्वारा नाबार्ड प्रायोजित किसान क्लब का उदघाटन मंगलवार को किया गया. हिजला मेला प्रांगण स्थित भवन में उदघाटन समारोह आयोजित कर हिरला किसान क्लब बुरूडीह मांझी थान के समीप विकास किसान क्लब का उदघाटन किया गया. दोनों गांवों के ग्रामीण उदघाटन कार्यक्रम में ग्राम सभा के माध्यम से मुख्य वोलेंटियर व सहायक वालेंटियर का चुनाव किया गया. कार्यक्रम में अशोक कुमार ने बताया कि बैकों के
साथ ताल-मेल बिठाकर ऋण क्षमता का विकास करना और गांव के सामाजिक, आर्थिक स्थिति में बदलाव लाना ही क्लब का उद्देश्य है़ मौके पर संस्था के सचिव अमित सिंह, कार्यक्रम समन्वयक अनुज पंडित, बैंकिग रिसोर्स अशोक कुमार, क्षेत्रीय प्रतिनिधि रोजमेरी मुरमू, सुसारी सोरेन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.