वरीयता का मामला गहराया
Advertisement
सीएचसी रानीश्वर के नये प्रभारी को लेकर विवाद
वरीयता का मामला गहराया रानीश्वर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीश्वर के नये प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बनाये जाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है़ यहां के वर्तमान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जैनुल आवेदिन 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. दूसरे वरीय चिकित्सक डॉ श्यामसुंदर सामत का स्थानांतरण हो चुका है़ डॉ जैनुल आवेदिन के […]
रानीश्वर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीश्वर के नये प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बनाये जाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है़ यहां के वर्तमान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जैनुल आवेदिन 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. दूसरे वरीय चिकित्सक डॉ श्यामसुंदर सामत का स्थानांतरण हो चुका है़ डॉ जैनुल आवेदिन के सेवानिवृत्त हो जाने से सीएचसी रानीश्वर में दो ही डॉक्टर रह जायेंगे. वर्तमान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आवेदिन के अनुशंसा पर डॉ देवानंद मिश्रा को असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी दुमका के आदेश निर्गत कर रानीश्वर का व्ययन एवं निकासी पदाधिकारी घोषित किया है़
मिली जानकारी के अनुसार एक अन्य चिकित्सक डॉ कुमार प्रीतम दत्त ने भी वरीयता के अनुसार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के लिए अपना दावा पेश किया है़ डॉ दत्त ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आवेदिन के माध्यम से असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी दुमका को आवेदन देकर रानीश्वर का प्रभारी बनाने का दावा किया है़ डॉ दत्त ने आवेदन में लिखा है कि असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी दुमका के कार्यालय में उन्होंने 16 नवंबर 2015 को योगदान किया है और सीएचसी परिसर स्थित आवास में रहते हैं.
जबकि डॉ देवानंद मिश्रा ने 30 नवंबर 2015 को दुमका में योगदान किया है़ डॉ मिश्रा डॉ दत्त से कनीय है़ं वरीयता के अनुसार उन्हें प्रभारी बनाने का अनुरोध किया है़ इधर विभाग की ओर से डॉ देवानंद मिश्रा को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बनाये जाने का आदेश निर्गत होते ही विवाद उत्पन्न हो गया है़
बोले पदाधिकारी
रानीश्वर के सीएचसी में प्रभारी के योगदान को लेकर यदि विवाद उत्पन्न हुआ है तो इस पर पुर्नविचार किया जायेगा.
डॉ जैनुल आवेदिन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, रानीश्वर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement