प्रमंडलीय बैठक. किसानों के फसल बीमा मामले में संताल बेहद पिछड़ा
Advertisement
केवल 20 फीसदी ही हुआ बीमा
प्रमंडलीय बैठक. किसानों के फसल बीमा मामले में संताल बेहद पिछड़ा फसल बीमा में गोड्डा व पाकुड़ की स्थिति काफी निराशाजनक 31 जुलाई तक शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दुमका : किसानों का फसल बीमा कराने के मामले में संतालपरगना प्रमंडल की स्थिति बेहद ही खराब है. गोड्डा और पाकुड़ जिले की स्थिति तो […]
फसल बीमा में गोड्डा व पाकुड़ की स्थिति काफी निराशाजनक
31 जुलाई तक शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश
दुमका : किसानों का फसल बीमा कराने के मामले में संतालपरगना प्रमंडल की स्थिति बेहद ही खराब है. गोड्डा और पाकुड़ जिले की स्थिति तो काफी निराशाजनक पायी गयी है. दुमका में सेंट्रल को आॅपरेटिव बैंक प्रांगण में आयोजित प्रमंडलीय बैठक में संताल परगना प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सहयोग समितियां सुनील कुमार ने पाया कि निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध इस इलाके में केवल बीस प्रतिशत किसान ही इससे आच्छादित हो सके हैं.
अगले पांच दिनों में उन्होंने इसे पचास प्रतिशत तक पहुंचाने तथा 31 जुलाई तक शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने प्रमंडल के तमाम जिला सहकारिता पदाधिकारियों, सहयोग समितियों के सहायक निबंधक तथा सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को 11 एवं 12 जुलाई को सभी लैम्पसों में कैंप आयोजित कर फसल बीमा कराने का आदेश दिया. इस कार्य में उन्होंने कृषक मित्र, रोजगार सेवक, बीटीएम, एटीएम एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी का भी सहयोग लें. उन्होंने कहा कि वैसे किसान जिनका खरीफ 2015 की बीमा राशि का प्रीमियम आरटीजीएस या एनइएफटी नहीं हो पाया है, वैसे किसानों को चेक के माध्यम से दुमका-देवघर-जामताड़ा सेंट्रल को-आॅपरेटिव बैंक राशि वापस करें.
बैठक में दुमका के जिला सहकारिता पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह, जामताड़ा के रामनाथ प्रसाद, गोड्डा के अक्षर भूषण क्रांति, दुमका के सहायक निबंधक सूर्य प्रताप सिंह, पाकुड़ के महादेव मुर्मू एवं देवघर की रूमा झा मुख्य रूप से उपस्थित थीं.
लक्ष्य के विरुद्ध बीमा
जिला किसानों की संख्या उपलब्धि
दुमका 53000 10160
गोड्डा 50000 5300
पाकुड़ 40000 6065
देवघर 60000 16823
जामताड़ा 25000 7547
कुल 228000 45895
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement