दुमका : दुमका जिला चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल तथा विद्युत विभाग के पदाधिकारियों की एक संयुक्त बैठक जीएम कार्यालय में हुई, जिसमें जिले में विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था तथा प्रबंधन, रख-रखाव व समस्याओं के निदान में पदाधिकारियों के उदासीन रवैये पर चरचा हुई. आने वाले श्रावणी मेले के बाबत अब तक क्षतिग्रस्त पोल की मरम्मत नहीं कराये जाने, अनियमित आपूर्ति तथा शिकायत का निवारण नहीं होने की शिकायतों को जीएम धनेश झा ने काफी गंभीरता से सुना तथा इन सभी बिंदुओं पर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया.
अवसर पर अधीक्षण अभियंता हरेंद्र कुमार सिंह ने बिजली की चोरी तथा बिजली की बरबादी रोकने का अनुरोध व्यवसायियों से की. चैंबर ऑफ कॉमर्स के इस प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष मो शरीफ, उपाध्यक्ष मो मुश्ताक अली, सलाहकार सियाराम घीड़िया, मनोज घोष, अजीत दारुका, गोबिंद राम हेतमपुरिया, सुनील कोठरीवाल, राज वर्मा, रणजीत साह, राजेंद्र साह, कन्हाई मुकीम आदि मौजूद थे.