निरीक्षण . एसपी ने श्रावणी मेला तैयारी का लिया जायजा, कहा
Advertisement
सुरक्षा का होगा पुख्ता इंतजाम
निरीक्षण . एसपी ने श्रावणी मेला तैयारी का लिया जायजा, कहा आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा पहली प्राथमिकता होगी. जिससे कांवरियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. बासुकिनाथ : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2016 के बेहतर सफल संचालन एवं श्रद्धालुओं के सुविधार्थ आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार ने बुधवार को बासुकिनाथ में श्रावणी मेला […]
आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा पहली प्राथमिकता होगी. जिससे कांवरियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो.
बासुकिनाथ : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2016 के बेहतर सफल संचालन एवं श्रद्धालुओं के सुविधार्थ आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार ने बुधवार को बासुकिनाथ में श्रावणी मेला क्षेत्र का भ्रमण कर तैयारी का निरीक्षण किया. शिवगंगा, कांवरिया रूट लाइन, महिला कांवरिया रूट,
मंदिर प्रवेश द्वार, निकास द्वार, जलार्पण काउंटर, संस्कार मंडप, निकास द्वार, हाथी गेट प्रवेश द्वार, शीघ्रदर्शनम पूजा व्यवस्था आदि की विस्तार से जानकारी ली. मंदिर प्रभारी सह बीडीओ संजय कुमार दास ने सभी बिंदुओं से अवगत कराया. विधायक प्रतिनिधि कुंदन पत्रलेख एवं पंडा धर्मरक्षिणी सभा अध्यक्ष मनोज पंडा ने उन्हें कई महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी. सावन के महीने में प्रत्येक सोमवार को पहुंचने वाले डाकबम के दर्शन पूजन हेतु मंदिर प्रशासन द्वारा किये गये व्यवस्था की जानकारी ली.
पंडा धर्मरक्षिणी सभा ने महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी
िनरीक्षण को पहुंचे एसपी प्रभात कुमार व अन्य पदािधकारी. फोटो। प्रभात खबर
सादे लिबास में भी तैनात रहेगी पुलिस
एसपी ने कहा कि मेले में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम होगा. सादे लिबास में सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति रहेगी. मंदिर प्रांगण में प्रवेश से पहले श्रद्धालुओं को मेटल डिटेक्टर डोर से होकर गुजरना होगा. मंदिर में किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए एक आपातकालीन द्वार की भी व्यवस्था रखने की बात कही. मंदिर कार्यालय में अधिकारियों के साथ एक औपचारिक बैठक भी की.
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने समूचे मेला क्षेत्र की संरचना एवं अन्य व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की. मौके पर बीडीओ संजय कुमार दास, पुलिस निरीक्षण विनय कुमार सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि कुंदन पत्रलेख, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर , पंडा धर्मरक्षिणी सभा अध्यक्ष मनोज पंडा, एएसआइ मनोज कुमार मिश्र आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement