समुचित रोशनी, पेयजल सुविधा, शौचालय एवं सुरक्षा व्यवस्था का मोहताज है जंकशन परिसर
Advertisement
बांका जंकशन पर यात्री सुविधाओं का अभाव
समुचित रोशनी, पेयजल सुविधा, शौचालय एवं सुरक्षा व्यवस्था का मोहताज है जंकशन परिसर बांका : बांका जंकशन से अब तीन तीन ट्रेनों का आना-जाना शुरू हो गया है. लेकिन इस जंकशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. जंकशन पर समुचित रोशनी, पेयजल, शौचालय आदि का समुचित प्रबंध नहीं है. शाम होते ही स्टेशन परिसर […]
बांका : बांका जंकशन से अब तीन तीन ट्रेनों का आना-जाना शुरू हो गया है. लेकिन इस जंकशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. जंकशन पर समुचित रोशनी, पेयजल, शौचालय आदि का समुचित प्रबंध नहीं है. शाम होते ही स्टेशन परिसर अंधेरे में डूब जाता है. स्टेशन परिसर की हाइ मास्ट लाइट महीनों से खराब पड़ी है.
स्टेशन पर पेयजल व शौचालय की भी सुविधा नहीं है. इससे यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. पीने के लिए यात्री यहां खरीद कर पानी पीते हैं जबकि शौच के लिए पुरुष तो बाहर चले जाते हैं, लेकिन महिला यात्रियों को इस मामले में घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. स्टेशन परिसर में एक शौचालय जरूर है लेकिन समुचित साफ सफाई और रखरखाव के अभाव में इसका कोई लाभ यात्री नहीं उठा पाते.
परिसर की हाइ मास्ट लाइट महीनों से खराब पड़ी है जिसे अब तक ठीक नहीं कराया जा सका है. समुचित रोशनी के अभाव में जंकशन पर रात के समय यात्रियों को घोर असुरक्षा का माहौल महसूस होता है. ज्ञात हो कि बांका से भागलपुर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन रात में भी चलती है. स्टेशन पर रोशनी के अभाव में प्रतीक्षा करने की बजाय यात्री ट्रेन पहुंचने के बाद ही स्टेशन पहुंचने की कोशिश करते हैं. ऐसे में कई बार यात्रियों की ट्रेन छूट जाती है
और उन्हें जैसे-तैसे रात गुजारनी पड़ती है. रोशनी का अभाव जंकशन पर आमतौर पर इसके स्थापना काल से ही रहा है. रोशनी के इसी अभाव का फायदा उठाते हुए एक बार लुटेरों ने यहां लूटपाट की एक बड़ी घटना को भी अंजाम दिया था. उस वक्त रेलवे के अधिकारियों ने यहां के यात्रियों को आश्वस्त किया था कि जल्द ही स्टेशन परिसर में रोशनी के समुचित इंतजाम किये जायेंगे लेकिन उस आश्वासन के बाद यहां कहीं कुछ नहीं हुआ. फलस्वरूप स्थिति अब भी जस की तस बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement