दुमका : सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय छात्र समन्वय समिति द्वारा 8 जुलाई को प्रमंडल के सभी कॉलेजों में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. यह धरना कार्यक्रम स्थानीयता नीति में संशोधन एवं विवि समस्याओं को लेकर किया जायेगा. इसकी जानकारी शनिवार को एसपी कॉलेज के कांफ्रेस हॉल में बैठक के बाद समन्वय समिति के नेताओं ने कही. छात्र नेता श्यामदेव हेंब्रम ने बताया कि स्थानीयता नीति में संशोधन कर खतियानी रैयतों के आधार स्थानीयता नीति की घोषणा करने,
आरक्षण कोटे के छेड़छाड़ के विरुद्ध, विवि के सत्र नियमित करने एवं हॉस्टलों की मूलभूत समस्याओं के समाधान को लेकर 8 जुलाई को धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम के जरिये कॉलेजों के प्राचार्य के माध्यम से राज्यपाल सह कुलाधिपति को मांग पत्र भेजा जायेगा. मांग पत्र सौंपने के 8 दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में 15 जुलाई को विवि मुख्यालय सहित अंगीभूत एवं संबंद्ध कॉलेजों में तालाबंदी की जायेगी. बैठक में विश्वजीत बास्की, सत्यम मेहरा, मिथुन कुमार, शैलेश बास्की के अलावा ठाकुर हांसदा, राजेन्द्र मुर्मू, बंजरंगी दास सहित सभी हॉस्टल के छात्रनायक एवं छात्रनायिकाएं उपस्थित थे.