दुमका : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक कांग्रेस मोहली की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई, जिसमें विभिन्न श्रेणी में ग्रेडेशन को लेकर शिक्षकों ने अपने-अपने विचारों को रखा तथा विभागीय उदासीनता को लेकर क्षोभ जताया. श्री मोहली ने बताया कि वर्ष 2012 से सभी ग्रेडों में शिक्षकों का प्रमोशन लंबित है. डीएसइ से लेकर डीसी तक से हुई वार्ता का अब तक कोई फलाफल नहीं निकला है. बैठक में प्रस्ताव पारित करते हुए कहा गया कि 1993 की नियमावली के अनुरूप अगर शिक्षकों को अविलंब प्रोन्नति नहीं दी जाती,
तो संगठन आंदोलन पर उतरेगा. बैठक में प्रधान सचिव अजीत कुमार मांझी, कोषाध्यक्ष अरबिंद मरीक, रणधीर कुमार राय, प्रेम कुमार साह, देवनारायण राय, नरेश मरांडी, देविन मरांडी, मधुसूदन मरांडी, सुरेश चंद्र सोरेन, संतोष कुमार हेंब्रम, लाल मुर्मू, नारायण कुमार, सुरेंद्र कुमार मंडल आदि मौजूद थे.