हंसडीहा : हंसडीहा-गोड्डा मुख्यमार्ग के गंगवारा हाट में बोलेरो और टेम्पो में जबरदस्त टक्कर हो गयी. इस हादसे में टेम्पो में सवार तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. बताया जा रहा है कि पोड़ैयाहाट जाने के लिए टेम्पो जेएच 17 एच 2018 में पैसेंजर बैठ रहे थे. इसी क्रम में हंसडीहा से गोड्डा की ओर जा रही बोलेरो जेएच 04 बी 8036 टेम्पो से टकरा गया. घटना को देख हटिया में मौजूद भीड़ सड़क की ओर दौड़ पड़ी तथा बोलेरो को रोका.
बोलेरो में सवार लोगों और उसके चालक को उतारकर उनके साथ मारपीट की. किसी तरह वे सभी भाग खडे हुए. आक्रोशित हुए लोगों ने इसके बाद बोलेरो को धक्का देकर बीच सड़क पर पलट दिया तथा आग के हवाले कर दिया. घटना की सूचना पाकर हंसडीहा एवं पोड़ैयाहाट थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. बोलेरो में आग लगाने के बाद उग्र भीड़ भी तितर-बितर हो गयी.