तैयारी. हूल दिवस को लेकर कई गणमान्य हुए शामिल, युवाओं से आगे आने की अपील
Advertisement
भोगनाडीह के लिये शरू हुई पदयात्रा
तैयारी. हूल दिवस को लेकर कई गणमान्य हुए शामिल, युवाओं से आगे आने की अपील दुमका : ताल हूल की 161वीं वर्षगांठ पर गोटा भारोत सिदो कान्हू हूल वैसी, जोहार मानव संसाधन विकास केंद्र, रूरल ट्राइबल डेवलपमेंट फाउंडेशन, प्रेम एवं अनुसूचित जाति-जनजाति सुरक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जाने वाली भोगनाडीह तक की […]
दुमका : ताल हूल की 161वीं वर्षगांठ पर गोटा भारोत सिदो कान्हू हूल वैसी, जोहार मानव संसाधन विकास केंद्र, रूरल ट्राइबल डेवलपमेंट फाउंडेशन, प्रेम एवं अनुसूचित जाति-जनजाति सुरक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जाने वाली भोगनाडीह तक की पदयात्रा की शुरुआत रविवार को समारोहपूर्वक की गयी. सेवानिवृत्त आइपीएस सिदो हेंब्रम की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा, महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, सिदो कान्हू मुर्मू विवि के प्रोवीसी डॉ एसएन मुंडा आदि मौजूद थे.
अपने संबोधन में प्रो स्टीफन मरांडी ने सामाजिक-सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण रखने का आह्वान किया. उन्होंने शराब के सेवन से होने वाले नुकसान को लेकर समाज को जागरूक करने पर जोर दिया. वहीं जिप अध्यक्ष श्रीमती बेसरा ने संताल हूल पर प्रकाश डालते हुए संताल आदिवासी समाज को सशक्त बनाने पर जोर दिया.
डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने शिक्षा के अलावा कृषि, पशुपालन एवं अन्य व्यावसायिक क्षेत्रों में परिश्रम की आवश्यकता पर बल दिया. प्रोवीसी डॉ एसएन मुंडा ने अपनी संस्कृति को पहचान बताया और इस दिशा में युवाओं से आगे आने की अपील की. पश्चिम बंगाल से आये आदिवासी बुद्धिजीवी डॉ शारदा प्रसाद किस्कू एवं मंगल हेंब्रम ने विभिन्न राज्यों के सामाजिक संगठनों के बीच साझा कार्यक्रम करने पर बल दिया.
आदिवासी समाज को सशक्त बनाने पर जोर
सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मोहा मन
अवसर पर लिटिल एंजल स्कूल श्रीअमड़ा एवं संत जोसेफ उच्च स्कूल गबुहियाजोरी के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया. रिजर्व बैंक के पूर्व अधिकारी प्रदीप कुमार मुर्मू के निर्देशन में छात्रों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक भी पेश किया गया.
हूल सोम्वाद पत्रिका का हुआ लोकार्पण
हूल सोम्वाद पत्रिका के हूल दिवस विशेषांक का लोकार्पण किया गया. इसके अलावा नया भूमि अधिग्रहण कानून पर लिखी गयी एक अन्य पुस्तक का भी विमोचन किया गया. मंच का संचालन प्रो अंजुला मुर्मू, जॉन सोरेन एवं सुलेमान मरांडी ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement