दुमका : विभिन्न मांगों को लेकर चिह्नित झारखंड आंदोलनकारी 9वें दिन भी भूख हड़ताल पर डटे रहे. जिला संयोजक विजय कुमार चौधरी ने कहा कि झारखंड के अलग राज्य निर्माण में कई आंदोलनकारियों ने अपनी कुर्बानी दी है. लेकिन आज इनकी कोई सूधि नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री ने सम्मान व पेंशन देने की घोषणा कर उसे पूरा नहीं किया.
जिससे आंदोलनकारियों में नाराजगी है. मौके पर चिंता मुनी किस्कू, पीटर हेंब्रम, मंटू सोरेन, दिनेश मंडल, मिसिल किस्कू, गोपाल मरांडी, भीम प्रसाद चौधरी, मो अब्दुल, मंजील अंसारी, चुंडा मरांडी, हरिहर यादव, पेड़ाजी हांसदा, देवनारायण हांसदा, परिमल बास्की, सोनालाल टुडू, लखन टुडू आदि मौजूद थे.