रानीश्वर : रानीश्वर प्रखंड अंतर्गत चोपाबाथान लैम्पस के उपभोक्ताओं को एक सप्ताह के अंदर धान का बकाया राशि मिलने की उम्मीद है़ लैम्पस के सहायक प्रबंधक यामिनी मान्ना ने बताया कि चोपाबाथन लैम्पस को किसानों के बकाया राशि का चेक उपलब्ध हो चुका है़ एक सप्ताह के अदंर भुगतान कर दिया जायेगा़ उन्होंने बताया कि लैंपस के किसानों से 1410 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी गयी थी़
धान की बिलिंग भी सही समय पर कर दिया गया है़ इस साल चोपाबाथान लैंपस से 51 लाख 60 हजार 600 रुपये का धान किसानों से खरीदा गया था़ जिसके बदले में किसानों को 37 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया है़ हाल ही में लैंपस को झारखंड खाद्य निगम की ओर से 14 लाख 60 हजार 600 रुपये का चेक प्राप्त हो चुका है़ उसी राशि से किसानों का बकाया भुगतान कर दिया जायेगा़ जानकारी के अनुसार प्रखंड के सादीपुर, सुखजोड़ा व आसनबनी लैंपस में भी किसानों से सरकारी दर पर धान खरीदी गयी थी. इन तीनों लैंपस में किसानों का धान का राशि बकाया है़