बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत कुरूमटांड़ निवासी सरयू सोरेन ने अपनी मां फुलमुनी हांसदा को टांगी से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. महिला के पैर व हाथ कट गया है. घायल महिला की बहू महफुल मुर्मू ने पुलिस को लिखित शिकायत कर बताया कि गांव में शादी थी. वहां बराती पक्ष के कुछ लोगों के साथ उसके पति की मारपीट हो गयी. पत्नी व मां ने बीच बचाव करते हुए उसे पकड़ कर घर ले आयी.
इसी बात पर क्रोधित कलयुगी बेटे ने टांगी से अपने ही मां को मार कर घायल कर दिया. सूचना मिलने के बाद एएसआइ मनोज कुमार मिश्र गांव पहुंचे. गंभीर स्थिति में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया गया. जहां डाॅक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित सरयू सोरेन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. भादवि की धारा 341,323,324,325 एवं 307 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.