25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका में आज जुटेंगे भाजपा के दिग्गज

दुमका : भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक राज्य बनने के बाद पहली बार उपराजधानी दुमका में होने जा रही है. 19-20 जून को सिदो कान्हू सभागार में यह बैठक होगी, इसके लिए पार्टी के दिग्गज नेताओं का आगमन रविवार की सुबह से ही होने लगेगा. पार्टी के झारखंड प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत, […]

दुमका : भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक राज्य बनने के बाद पहली बार उपराजधानी दुमका में होने जा रही है. 19-20 जून को सिदो कान्हू सभागार में यह बैठक होगी, इसके लिए पार्टी के दिग्गज नेताओं का आगमन रविवार की सुबह से ही होने लगेगा.
पार्टी के झारखंड प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत, सह प्रभारी सांसद राम विचार नेताम, संगठन मंत्री सौदान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी, मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा सहित संगठन से जुड़े राज्य सरकार के सभी मंत्री, सांसद-विधायक सहित प्रदेश कार्यसमिति के 312 प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल होंगे.
राज्य को दिशा देगा राजनीतिक प्रस्ताव : कार्यक्रम के बाबत कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश एवं महामंत्री बालमुकुंद सहाय ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस किया.
मंत्री डॉ लोईस ने कहा कि यह दो दिवसीय बैठक ऐतिहासिक होगी. कार्यकर्ता पिछले 10 दिनों से इस बैठक की तैयारी में लगे हुए हैं. इस बाबत शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. सबों को दायित्व सौंपे गये हैं. जो राजनीतिक प्रस्ताव इसमें पारित किये जायेंगे, वह राज्य को नयी दिशा देगा. प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि बैठक में लिये जाने वाले अहम निर्णयों का लाभ राज्य की सवा तीन करोड़ जनता को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से मिलेगा.
पूरी सरकार होगी दुमका में
भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाबत लगभग पूरी सरकार ही दुमका में दो दिनों तक कैंप करेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा अन्य मंत्री भी इसमें हिस्सा लेंगे. सरकार में आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी को छोड़ सभी मंत्री भाजपा संगठन से ही हैं. ऐसे में दो दिनों तक राजनीतिक के साथ-साथ उपराजधानी में प्रशासनिक चहलकदमी भी खूब दिखेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें