भामस के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बढ़ती बेरोजगारी व उद्योगों पर जतायी चिंता
Advertisement
.303 रायफल, 5.56 इंसास एवं 9 एमएम पिस्टल से कराया फायरिंग
भामस के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बढ़ती बेरोजगारी व उद्योगों पर जतायी चिंता दुमका : भारतीय मजदूर संघ के झारखंड प्रदेश कार्यसमिति की 47वीं बैठक शनिवार को बंदरजोड़ी स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुई. जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष एसके वर्मा ने की. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित पूर्वांचल प्रभारी सुरेश प्रसाद सिन्हा […]
दुमका : भारतीय मजदूर संघ के झारखंड प्रदेश कार्यसमिति की 47वीं बैठक शनिवार को बंदरजोड़ी स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुई. जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष एसके वर्मा ने की. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित पूर्वांचल प्रभारी सुरेश प्रसाद सिन्हा ने संगठन की मजबूती और विस्तार पर बल दिया. साथ अब के समय में ूदिनों दिन बढ़ रही बेरोजगारी और वर्तमान उद्योगों में घट रही श्रमिकों की संख्या पर चिंता जतायी.
श्री सिन्हा ने कहा कि ऐसे में सरकार द्वारा लेबर रिफार्म के माध्यम से श्रम कानून में कर रही है. जो संगठन होने नहीं देगी. बैठक में झारखंड प्रदेश महामंत्री विंदेश्वरी प्रसाद ने सरकार द्वारा न्यूनतम मजदूरी लागू करने पर खुशी जतायी और कहा कि अब तक इसे धरातल पर नहीं उतारा गया है. उन्होंने सुझाव दिया कि सभी जिलों के केंद्रों व उद्योगों के मुख्य द्वार पर न्यूनतम वेतन का बोर्ड लगाया जाय और कार्यरत कर्मचारियों का वेतन उनके खाते में भेजा जाय. बैठक में प्रदेश कार्यसमिति के अलावा प्रदेश के सभी जिला प्रमुख व उद्योग प्रमुखों ने भाग लिया. बैठक के सफल संचालन में शिवशंकर गुप्ता व विनोद राउत ने मुख्य भूमिका निभाई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement