तालझारी थाना पुलिस ने बच्चे को यात्री शेड में बैठा हुआ पाया
Advertisement
मूक बधिर स्कूल में रहेगा दिलीप
तालझारी थाना पुलिस ने बच्चे को यात्री शेड में बैठा हुआ पाया दिलीप खुद को नेपाल का रहने वाला बता रहा दुमका : बाल कल्याण समिति बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट के समक्ष 14 वर्षीय मूक बधिर बालक दिलीप कुमार यादव को प्रस्तुत किया गया. बाल कल्याण समिति चेयर पर्सन अमरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि यह […]
दिलीप खुद को नेपाल का रहने वाला बता रहा
दुमका : बाल कल्याण समिति बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट के समक्ष 14 वर्षीय मूक बधिर बालक दिलीप कुमार यादव को प्रस्तुत किया गया. बाल कल्याण समिति चेयर पर्सन अमरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि यह बालक दिलीप को तालझारी थाना पुलिस ने बच्चे को यात्री शेड में बैठा हुआ पाया था. बालक ने समिति के समक्ष हिंदी में लिख कर अपना नाम दिलीप कुमार यादव पिता अशोक यादव माता वहोर दोता, गांव गाड़ी, थाना आलीता सोश, जिला बाहसी साशतीर लिख रहा है. कांछा (भाई) बालीता शतोड़ा का वह मोबाइल नंबर भी बता रहा है.
उस मोबाइल नंबर को सर्च करने पर नेपाल लोकेशन बताया जा रहा है, जिससे अनुमान लग रहा है कि ये बच्चा नेपाल का हो सकता है. बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट ने सुनवाई करते हुए तत्काल बच्चे को दुमका के हिजला स्थित मूक बधिर विद्यालय में रखने का निर्णय लिया. समिति के निर्णयानुसार जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की ने बच्चे को रखने का तुरंत मुक्कमल व्यवस्था कराया. करीब 8 माह पूर्व यह बालक पाकुड़ से बरामद होने के बाद देवघर स्थित मूक बधिर स्कूल में रखा गया था. ग्रीष्मावकाश के समय दिलीप को सरस कुंज में रखा गया था,
जहां से करीब 7 दिन पूर्व वह भाग गया था. बालक को तालझारी के थानेदार अमित लकड़ा के आदेश पर एएसआइ डीपी शर्मा ने सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया. सुनवाई में सीडब्ल्यूसी चेयर पर्सन अमरेन्द्र कुमार यादव, सदस्य सिकंदर मंडल, नूतन बाला व शकुंतला दुबे उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement