रानीश्वर : बिजली के अभाव में रानीश्वर व महेषबाथान में तीन दिनों से जलापूर्ति ठप हो गयी है़ रविवार शाम से ही बिजली गुल है़ रविवार की रात आयी तेज आंधी के साथ हुई मूसलाधार बारिश से बिजली लाइन में फॉल्ट हो गयी है. जिससे दो दिनों तक लगातार बिजली आपूर्ति बाधित रही़ बुधवार की सुबह बिजली पहुंची,
लेकिन सभी फीडर के उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल सकी़ बुधवार की सबुह बिजली पहुंचने पर भी लोगों को कट-कट कर बिजली मिल रही थी़ बुधवार को भी बिजली की आंखमिचौनी जारी रही़ सादीपुर विद्युत सबस्टेशन से निकाले गये कई फीडरों के उपभोक्ताओं को बुधवार को भी बिजली नहीं मिल सकी़