श्रावणी मेला. सफल संचालन को लेकर मंदिर न्यास समिति की हुई बैठक, डीसी ने कहा
Advertisement
समय से पहले पूरे हो सभी कार्य
श्रावणी मेला. सफल संचालन को लेकर मंदिर न्यास समिति की हुई बैठक, डीसी ने कहा विकास कार्यों की प्रगति की डीसी ने की समीक्षा बासुकिनाथ : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2016 के सफल संचालन को लेकर बुधवार को मंदिर न्यास समिति की चतुर्थ बैठक प्रखंड सभागार जरमुंडी में हुई. मंदिर न्यास समिति अध्यक्ष सह उपायुक्त […]
विकास कार्यों की प्रगति की डीसी ने की समीक्षा
बासुकिनाथ : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2016 के सफल संचालन को लेकर बुधवार को मंदिर न्यास समिति की चतुर्थ बैठक प्रखंड सभागार जरमुंडी में हुई. मंदिर न्यास समिति अध्यक्ष सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने विभाग के अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट प्राप्त कर उसकी समीक्षा की. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, भवन निर्माण विभाग, विद्युत विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों से कार्य प्रगति पर समीक्षा की गयी.
समय पूर्व सभी तरह के कार्य को पूरा कर लेने का निर्देश दिया. डीसी ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता साधु शरण को मेला क्षेत्र में पेयजल की दुरूस्त व्यवस्था कराये जाने का निर्देश दिया. पानी टंकी तक घूम-घूम कर तैयारी का जायजा लिया. मंदिर में हो रहे कार्यों के बारे में मंदिर प्रभारी सह बीडीओ संजय कुमार दास से जानकारी प्राप्त की. डीसी ने नप कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमार सिंह को मेला क्षेत्र में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था कराने एवं स्ट्रीट लाइट को समय पूर्व दुरुस्त करा लेने का निर्देश दिया. लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करने की भी बात कही.
कांवरियों के लिए पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने का दिया निर्देश
बैठक करते डीसी, एसडीओ, पूर्व सांसद एवं मेला क्षेत्र का जायजा लेते डीसी. फोटो। प्रभात खबर
डीसी ने शिवगंगा सफाई पर असंतोष व्यक्त किया
डीसी ने शिवगंगा सफाई का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था पर अंसतोष व्यक्त किया. जिम्मेदारी सौंपे गये अधिकारियों ने बताया कि शिवगंगा से 90 प्रतिशत गंदा पानी को पंप सेट की सहायता से संवेदक द्वारा निकाला गया है जबकि कीचड़ व काईयुक्त गंदगी की सफाई तरीके से नहीं किया गया. संबंधित संवेदक को 20 जून तक शिवगंगा की सफाई तरीके से कराने का निर्देश दिया. डीसी ने बताया कि अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के तर्ज पर शिवगंगा में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जायेगा.
मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं
डीसी ने सिविल सर्जन डाॅ विनोद कुमार एवं चिकित्सा प्रभारी विजयकांत तिवारी को मेले में चिकित्सा की बेहतर व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य शिविर में ऑक्सीजन सिलिंडर, एबुलेंस एवं दवा की समुचित व्यवस्था रहेगी. सिविल सर्जन ने बताया कि सरकार द्वारा दवा खरीद के मद में 25 लाख रुपये भेजे गये हैं. इ टेंडर कर अविलंब दवा की खरीद की जायेगी. डीसी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कार्य में लापरवाही बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
ये थे मौजूद
न्यास समिति सचिव सह अनुमंडलाधिकारी मो जिषान कमर, सदस्य सह पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, नगर पंचायत अध्यक्ष मंटू कुमार लाहा, विधायक प्रतिनिधि कुंदन पत्रलेख, बीडीओ संजय कुमार दास, सीओ प्रमेश कुशवाहा, कार्यपालक अभियंता सनत सोरेन, कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमार सिंह, सहायक अभियंता ज्योति कुमार , जेइ कुमार गौरव सहित अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement