दुमका कोर्ट : नगर थाना पुलिस ने जामा थाना अंतर्गत नोनीहथवारी की एक भीख मांगने वाली के साथ धोखाधड़ी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता हासिल की है. नगर थाना की पुलिस ने वृद्ध महिला के साथ धोखाधड़ी के मामले में सरैयाहाट अंतर्गत दिग्घी के रामू दास को गिरफ्तार किया है. सेवा देवी के मुताबिक वह भीख मांग कर गुजारा करती है. इसी बीच वह वृद्धावस्था पेंशन संबंधी काम कराने 10-12 दिन पहले दुमका पहुंची थी.
तभी वहां एक व्यक्ति आया और उससे क्या काम है पूछने लगा. जब उसने अपना काम बताया तो, उसने महिला को उसका काम करा देने का वादा किया. लेकिन काम कराने के लिए उसने शर्त रखी कि वह अपने गले से चांदी के सिकड़ी, चूड़ी और नाक व कान के आभूषणों को निकाल दें, नहीं तो साहब काम नहीं करेंगे.
सेवा देवी उसकी बातों में आ गई और सब कुछ खोलकर एक पोटली में रख लिया. तभी उसने उसे थोड़ी देर रूकने को कहा और उसी के काम से आॅफिस जाने का बहाना बना कर चला गया, फिर वापस नहीं आया. सोमवार को जब सेवा देवी दुमका ट्रेजरी के पास पहुंची, तो भीड़ देखी और आगे बढ़ी इतने में उसी पोल से बंधा हुआ व्यक्ति नजर आया. उसने देखा कि यह तो वही आदमी है जो इसके सामान लेकर भागा था. उसने उसकी पहचान की और नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.