दुमका : कचहरी के समीप ट्रेजरी आॅफिस के पास लोगों ने सोमवार को एक व्यक्ति को चोर कहते हुए पकड़ लिया और सड़क के किनारे एक पोल से बांध दिया. सूचना पर नगर थाना पुलिस पहुंची और चोर को पोल से खोल कर अपने साथ थाना ले गई. पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम रामू दास और दिग्घी का रहने वाला बताया. ट्रेजरी के सामने सड़क पर चश्मा बेचने वाला मो जलाउद्दीन ने बताया कि एक सप्ताह पहले नोनीहथवारी की शोभा देवी का कान की बाली,
माला और चूड़ी और कुछ नकदी भी एक पोटली में बंधवा दिया. उस महिला को लेकर रिक्शा पर बैठा कर किसी साहब के पास ले जाकर उसकी मदद कराने का भरोसा दिलाया. बंदोबस्त कार्यालय के पीछे ले जाकर रिक्शा रोककर उसकी पोटली लेकर भाग गया. मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. समाचार लिखे जाने तक कथित चोर पुलिस हाजत में बंद था