रात में सदर अस्पताल में महिला चिकित्सक की रहेगी ड्यूटी
Advertisement
राहत: अब 24 घंटे व सातों दिन खुला रहेगा ब्लड बैंक
रात में सदर अस्पताल में महिला चिकित्सक की रहेगी ड्यूटी दुमका : जिले में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को बेहतर करने के उद्देश्य से सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार साहा की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई. जिसमें सदर अस्पताल में रात के वक्त कम से कम एक महिला चिकित्सक की ड्यूटी अनिवार्य करने, सभी डाक्टरों […]
दुमका : जिले में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को बेहतर करने के उद्देश्य से सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार साहा की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई. जिसमें सदर अस्पताल में रात के वक्त कम से कम एक महिला चिकित्सक की ड्यूटी अनिवार्य करने, सभी डाक्टरों की आउटडोर ड्यूटी अवधि सुबह 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक सुनिश्चित कराने एवं फिजियोथेरेपी यूनिट को नये सिरे से मंगलवार से 7 जून से प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया. वहीं ब्लड बैंक को और सुदृढ़ करने के लिए एक स्टाफ नर्स, एक लैब् टेकनिशियन तथा एक नाइट गार्ड की प्रतिनियुक्ति करने का निर्णय लिया गया. तय किया गया अब ब्लड बैंक अब दिन के 24 घंटे और सप्ताह के सातों दिन खुले रहेंगे.
एक अन्य प्रस्ताव पर चरचा करते हुए सदर अस्पताल में ओपीडी सेवाओं को और विस्तार प्रदान किये जाने की भी योजना बनी. अब ओपीडी जेनरल मेडिसीन, स्पेशियलिस्ट मेडिसीन, आई, डेंटल, फिमेल, सायको, पेडियाट्रिक एवं सर्जरी संचालित होगा.
स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट भी शीघ्र होगा चालू
बैठक में सदर अस्पताल के स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट अर्थात एसएनसीयू को शीघ्र चालू करने के लिए सरकार से अनुरोध किये जाने पर भी बल दिया गया. तािक क्षेत्र के मरीजों को लाभ मिल सके. बैठक में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रामनरेश सिंह दिवाकर, डॉ कुमार बागीश, डॉ डॉ बीके सिन्हा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement